मध्य प्रदेश का कुख्यात अपराधी राजू ईरानी 17 जनवरी तक भोपाल की निशातपुरा पुलिस की रिमांड पर है. चार केस में पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की गई है. रिमांड के दौरान पुलिस उससे जुड़े सभी मामलों को लेकर राजू ईरानी से पूछताछ करेगी. इस दौरान कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. 47 साल का राजू ईरानी अपराध की दुनिया में बड़ा नाम है, लेकिन उसका असली नाम आबिद अली है, राजू और ‘रहमान डकैत' उसके उपनाम हैं. इन्हीं नामों से राजू को उससे गुर्गें पहचानते हैं और बुलाते हैं.
फर्जी CBI अधिकारी और साधु बनकर की वारदात
जानकारी के अनुसार, राजू ईरानी बीते 14-15 साल से राजधानी भोपाल की अमन नगर कॉलोनी में रहता है, जहां से वह अपनी सभी गैंग ऑपरेट करता है. उसे ईरानी डेर का सरदार भी कहा जाता है, हालांकि वह खुद इस बात को कभी कबूल नहीं करता. वह खुद को प्रॉपर्टी डीलर बताता है. वहीं, पुलिस का आरोप है कि राजू ईरानी उर्फ रहमान डैकत बड़ा ही शातिर अपराधी है. वह 20 साल से फर्जी CBI अधिकारी, कस्टम अधिकारी और साधु बनकर वारदात को अंजाम दे रहा है. इसके अलावा उसका नाम हिंसक वारदात, धोखाधड़ी, लूट, जिंदा जलाने, पुलिसकर्मी को चाकू मारने समेत कई अन्य अपराधों में भी शामिल रहा है. महाराष्ट्र में उसके खिलाफ MCOCA जैसे कानून के तहत भी केस दर्ज है.
3 लाख में फर्जी हथियार लाइसेंस, MP, यूपी और जम्मू–कश्मीर तक फैला नेटवर्क, कहीं भी ले जाने की सुविधा, देश की सुरक्षा के लिए खतरा
10 से ज्यादा केस दर्ज
भोपाल में बच निकला था राजू ईरानी
दरअसल, दिसंबर 2025 में भोपाल पुलिस ने ईरानी डेरे में बड़ी कार्रवाई की थी. इस दौरान महिलाओं समेत 34 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था. लेकिन, राजू बच निकला था. इसके बाद से पुलिस ने उसकी तलाश तेज कर दी थी.
'सैंया जी दिलवा मांगेंगे'...गाने पर वन विभाग के रेस्ट हाउस में अश्लील डांस, वीडियो हो रहा वायरल
रत से पकड़ा गया राजू ईरानी
पुलिस के समाने हंसता रहा, पत्नी बोली- वे बहुत अच्छे
पुलिस ने राजू ईरानी को कोर्ट में पेश किया तो वह इस दौरान हसंता हुआ नजर आया. पुलिस की गिरफ़त में होने के बाद भी उसके चेहरे पर कोई सिकन नहीं दिखी. मीडिया के बीच उसने कहा कि जल्द छूट जाऊंगा. वहीं, अपराधी राजू ईरानी की पत्नी भी उसे बेकसूर बता रही है. उसका कहना है कि डेरे में अच्छे लोग हैं, वे लोगों से गलत काम छोड़ने की अपील करते हैं. इस कारण डेरे के बुरे लोग उन्हें फंसाने की कोशिश कर रहे हैं.