विज्ञापन

iPhone के लिए हदें पार, भतीजी ने प्रेमी संग बड़े पापा के घर डाला डाका, फिर की अय्याशी, 51.82 लाख का माल बरामद

Jashpur Crime News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में लाखों की चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है. iPhone खरीदने की चाह में भतीजी ने अपने प्रेमी और साथियों के साथ मिलकर बड़े पापा के घर से नकदी, जेवर और सोने के बिस्किट चोरी किए. चोरी की रकम से लग्जरी कार खरीदी और पार्टियां की गईं. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर 51.82 लाख का माल बरामद किया है.

iPhone के लिए हदें पार, भतीजी ने प्रेमी संग बड़े पापा के घर डाला डाका, फिर की अय्याशी, 51.82 लाख का माल बरामद
Jashpur Crime News: पुलिस ने आरोपी भतीजी समेत पांच को किया गिरफ्तार.

Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के थाना नारायणपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम केराडीह-रैनीडांड में हुई लाखों की चोरी का जशपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से नगद, सोने-चांदी के आभूषण, मोबाइल फोन और एक लग्जरी हैरियर कार समेत कुल 51 लाख 82 हजार 300 रुपये का माल बरामद किया है. हैरानी की बात यह है कि लाखों की चोरी सरगना पीड़ित की भतीजी ही है, जिसने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. चोरी का सिलसिला आईफोन खरीदने से शुरू हुआ, लेकिन यहीं नहीं रुका. इसके बाद यह अययाशी तक जा पहुंचा.              

पुलिस के अनुसार, 6 दिसंबर 2025 को सुषमा निकुंज ने थाना नारायणपुर में चोरी का केस दर्ज कराया. अपनी रिपोर्ट उन्होंने बताया कि  उनके पुराने मकान केराडीह-रैनीडांड में रखे दीवान के अंदर अटैची से लगभग 15 लाख रुपये नगद, सोने की बिस्किट और अन्य जेवरात चोरी हो गए. इतनी बड़ी चोरी की बात सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, इस दौरान सुषमा की भतीजी मिनल निकुंज पर पुलिस का शक गहराया. लेकिन, पुलिस जांच की भनक लगते ही मिनल निकुंज और उसका बॉयफ्रेंड अनिल प्रधान फरार हो गए. पुलिस ने तकनीकी जांच और मुखबिर की सूचना पर रांची (झारखंड) के एक होटल से उन्हें हिरासत में लिया. 

ये सिर्फ तस्वीर नहीं... नक्सलियों के खात्मे का सबूत, पहली बार गांव में पड़े कलेक्टर के कदम, फिर क्या हुआ?  

51 लाख 82 हजार का माल बरामद 

पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया. भतीजी मिनल ने पुलिस को बताया कि उसने अपने बॉयफ्रेंड अनिल प्रधान और अन्य साथियों के साथ मिलकर इस चोरी को अंजाम दिया था. चोरी के पैसों से आरोपियों ने पार्टियां कीं, घूमने-फिरे, आईफोन और करीब 25 लाख रुपये की हैरियर कार भी खरीदी. पूछताद के बाद पुलिस ने अन्य फरार आरोपियों अभिषेक इंद्रवार, लंकेश्वर बड़ाईक और अलीशा भगत को भी अलग-अलग समय में गिरफ्तार कर लिया. रिमांड के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 86,300 रुपये नगद, एक हैरियर कार, सोने का कड़ा, मंगलसूत्र, 100, 50 और 20 ग्राम के सोने के बिस्किट, एक आईफोन और चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन जब्त किए हैं. जब्त की गई सामग्री की कीमत करीब 51 लाख 82 हजार 300 रुपये आंकी गई है.

बच्चे की आंखों की रोशनी के लिए अपनाया ईसाई धर्म, 20 साल बाद भी नहीं लौटी, बागेश्वर महाराज ने कराई परिवार की घर वापसी

अन्य आरोपी अभी भी फरार

SSP शशि मोहन सिंह ने बताया कि मामले से जुड़े कुछ आरोपी अभी भी फरार हैं, जिन्हें चिन्हित कर लिया गया है. पुलिस की टीमें उनकी तलाश में जुटी हुई हैं, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.  

कागज के टुकड़े से हत्या का खुलासा, स्निफर डॉग पहुंचा 'बादाम' के ठिकाने, 50 बीघा जमीन के लिए बुजुर्ग का भतीजे-नाती ने काटा था गला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close