
Bhopal Robbery Case: राजधानी भोपाल में सोमवार को एक ज्वैलरी शॉप में चोरी के इरादे से घुसे बदमाश का दांव उल्टा पड़ गया. रोहित नगर इलाके में स्थित अक्षांश ज्वैलरी शॉप में घुसे बदमाश ने बंदूक की नोक पर चोरी को अंजाम देने की कोशिश उस समय नाकाम हो गई जब ज्वैलर्स ने बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
भोपाल : ज्वेलरी शॉप में लूट की कोशिश, व्यापारी ने जान पर खेलकर आरोपी से पिस्टल छीनी#MadhyaPradesh | #CCTVVideo pic.twitter.com/vtP1J9r7HC
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) March 24, 2025
अचानक सरकारी शराब की दुकान के सामने आ धमकी सैकड़ों महिलाएं, हक्का-बक्का रह गया दुकानदार, जानें पूरा मामला?
ज्वैलरी शॉप पर लूट के इरादे से आए चोर से भिड़ गया शॉप मालिक
रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार दोपहर करीब 1 बजे अक्षांश ज्वैलरी शॉप में लूट के इरादे से पहुंचे नकाबपोश लुटेरे ने ज्वैलरी शॉप पर पहुंचकर दुकानदार से ज्वैलरी सौंपने को कहा, इस पर शॉप मालिक लुटेरे से भिड़ गया और बदमाश से उसका पिस्टल छीन लिया. इतना ही नहीं, सहायक की मदद से चोर को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया.
ज्वैलरी दुकानदार ने हथियारबंद बदमाश ने सोने की चेन दिखाने को कहा
अक्षांश ज्वैलर्स शॉप पर पहुंचे नकाबपोश बदमाश ने दुकानदार से सोने की चेन दिखाने के लिए कहा. दुकान मालिक ने नकाबपोश चोर पर आशंका हुई. उसने लुटरे से चेहरे से नकाब हटाने के लिए कहा तो आरोपी ने पिस्टल निकाल ली और दुकानदार पर फायर कर दिया, गनीमत यह रही कि दुकानदार को गोली नहीं लगी.
Viral Video: बंद कमरे में पति को मारे थप्पड़ पर थप्पड़, वायरल हो रहा पीड़ित पति का वीडियो
अक्षांश ज्वैलर्स के मालिक ने लुटेरे के पिस्टल से डर बगैर उसका सामना किया
लुटेरे के पिस्टल से डरे बगैर उसका सामना करने वाले दुकानदार की पहचान मनोज जैन के रूप में हुई है. विष्णु हाइटेक बावड़िया निवासी मनोज जैन रोज की तरह रोहित नगर स्थित अपने शॉप पर 12 बजे पहुंचे थे. इसी बीच वहां पहुंचे नकाबपोश लुटेरे ने पिस्टल की नोक पर शॉप से ज्वैलरी लुटने पहुंचा.
ये भी पढ़ें-प्याज किसानों की बल्ले-बल्ले, केंद्रीय कृषि मंत्री का बड़ा ऐलान, अब नहीं देना होगा एक्सपोर्ट ड्यूटी