
Good News For Onion Farmers: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को देशभर के प्याज किसानों के लिए एक बड़ी घोषणा की है. कृषि मंत्री ने प्याज पर लगने वाले निर्यात शुल्क को पूरी तरह से हटाने का ऐलान किया है. फिलहाल, प्याज किसानों को बाहर प्याज के निर्यात के लिए 20 फीसदी एक्पोर्ट ड्यूटी चुकानी पड़ती है, जिससे अब पूरी तरह से हटाने का निर्णय लिया गया है.
Viral Video: बंद कमरे में पति को मारे थप्पड़ पर थप्पड़, वायरल हो रहा पीड़ित पति का वीडियो
सरकार ने प्याज निर्यात पर 20 % एक्सपोर्ट ड्यूटी हटाने का निर्णय लिया
केंद्रीय कृषि मंत्री ने बताया कि पहले प्याज पर 40 फीसदी एक्सपोर्ट ड्यूटी लगती थी, लेकिन जब प्याज के दाम गिरने लगे और किसानों को कम कीमत मिलने लगी, तब सरकार ने फैसला किया कि प्याज के निर्यात पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 40 फीसदी से घटाकर 20 फीसदी कर दी जाए, लेकिन अब सरकार ने 20 फीसदी एक्सपोर्ट ड्यूटी भी हटाने का निर्णय लिया है.
मोदी सरकार किसान हितैषी सरकार है, और किसानों को लाभकारी मूल्य देना, उचित दाम सुनिश्चित करना उसकी प्राथमिकता और प्रतिबद्धता है- शिवराज सिंह चौहान #ShivrajSinghChouhan pic.twitter.com/XTxz0n2f7l
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) March 24, 2025
जनवरी 2025 में 72 हजार टन से बढ़कर 1.85 लाख टन हुआ निर्यात
सरकार के अनुसार मासिक प्याज निर्यात मात्रा सितंबर 2024 में 72 हजार टन से बढ़कर जनवरी 2025 में 1.85 लाख टन हो गई है. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने कहा, यह निर्णय किसानों को लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने और उपभोक्ताओं के लिए प्याज की कीमत काबू में रखने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता का एक और प्रमाण है.
Viral Video: चर्चा में छतरपुर विधायक का घूंघटा डांस, फाग उत्सव में खूब नाची MLA ललिता यादव
एक्स पर कृषि मंत्री ने एक्सपोर्ट ड्यूटी को हटाने के निर्णय की दी जानकारी
गौरतलब है रबी फसलों की अच्छी मात्रा में अपेक्षित आवक के बाद मंडी और खुदरा दोनों कीमतें कम हो गई हैं. सोशल मीडिया एक्स पर केंद्रीय कृषि मंत्री ने एक्सपोर्ट ड्यूटी को हटाने के निर्णय की जानकारी देते हुए लिखा, प्यास किसानों के हित में लिया गया यह फैसला अप्रैल 2025 से लागू होगा, जो प्याज किसानों के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है.
ये भी पढ़ें-कौन है बर्खास्त SI रामवीर कुशवाह? दो साल से है फरार, DGP ने इनामी राशि बढ़ाकर किया 50,000