विज्ञापन

प्याज किसानों की बल्ले-बल्ले, केंद्रीय कृषि मंत्री का बड़ा ऐलान, अब नहीं देना होगा एक्सपोर्ट ड्यूटी

Duty Free Onion Export:केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्याज पर एक्सपोर्ट ड्यूटी पूरी तरह हटाने का ऐलान करते हुए कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार किसान हितैषी है, इसलिए सरकार ने प्याज पर लगने वाले एक्सपोर्ट ड्यूटी को पूरी तरह से हटाने का निर्णय लिया है. 

प्याज किसानों की बल्ले-बल्ले, केंद्रीय कृषि मंत्री का बड़ा ऐलान, अब नहीं देना होगा एक्सपोर्ट ड्यूटी
Government removed Export Duty on Onion

Good News For Onion Farmers:  केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को देशभर के प्याज किसानों के लिए एक बड़ी घोषणा की है. कृषि मंत्री ने प्याज पर लगने वाले निर्यात शुल्क को पूरी तरह से हटाने का ऐलान किया है. फिलहाल, प्याज किसानों को बाहर प्याज के निर्यात के लिए 20 फीसदी एक्पोर्ट ड्यूटी चुकानी पड़ती है, जिससे अब पूरी तरह से हटाने का निर्णय लिया गया है. 

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्याज पर एक्सपोर्ट ड्यूटी पूरी तरह हटाने का ऐलान करते हुए कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार किसान हितैषी है, इसलिए सरकार ने प्याज पर लगने वाले एक्सपोर्ट ड्यूटी को पूरी तरह से हटाने का निर्णय लिया है. 

Viral Video: बंद कमरे में पति को मारे थप्पड़ पर थप्पड़, वायरल हो रहा पीड़ित पति का वीडियो

 सरकार ने प्याज निर्यात पर 20 % एक्सपोर्ट ड्यूटी हटाने का निर्णय लिया

केंद्रीय कृषि मंत्री ने बताया कि पहले प्याज पर 40 फीसदी एक्सपोर्ट ड्यूटी लगती थी, लेकिन जब प्याज के दाम गिरने लगे और किसानों को कम कीमत मिलने लगी, तब सरकार ने फैसला किया कि प्याज के निर्यात पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 40 फीसदी से घटाकर 20 फीसदी कर दी जाए, लेकिन अब सरकार ने 20 फीसदी एक्सपोर्ट ड्यूटी भी हटाने का निर्णय लिया है.

जनवरी 2025 में 72 हजार टन से बढ़कर 1.85 लाख टन हुआ निर्यात 

सरकार के अनुसार मासिक प्याज निर्यात मात्रा सितंबर 2024 में 72 हजार टन से बढ़कर जनवरी 2025 में 1.85 लाख टन हो गई है. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने कहा, यह निर्णय किसानों को लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने और उपभोक्ताओं के लिए प्याज की कीमत काबू में रखने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता का एक और प्रमाण है. 

Viral Video: चर्चा में छतरपुर विधायक का घूंघटा डांस, फाग उत्सव में खूब नाची MLA ललिता यादव

बकौल शिवराज सिंह चौहान, अब प्याज के निर्यात पर कोई एक्सपोर्ट ड्यूटी नहीं लगेगी, ताकि हमारे किसानों द्वारा मेहनत से उगाया गया ताकि प्याज बिना किसी शुल्क के वैश्विक बाजारों तक पहुंचे और उन्हें बेहतर कीमत और लाभकारी मूल्य मिल सके.

एक्स पर कृषि मंत्री ने एक्सपोर्ट ड्यूटी को हटाने के निर्णय की दी जानकारी

गौरतलब है रबी फसलों की अच्छी मात्रा में अपेक्षित आवक के बाद मंडी और खुदरा दोनों कीमतें कम हो गई हैं. सोशल मीडिया एक्स पर केंद्रीय कृषि मंत्री ने एक्सपोर्ट ड्यूटी को हटाने के निर्णय की जानकारी देते हुए लिखा, प्यास किसानों के हित में लिया गया यह फैसला अप्रैल 2025 से लागू होगा, जो प्याज किसानों के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है.

ये भी पढ़ें-कौन है बर्खास्त SI रामवीर कुशवाह? दो साल से है फरार, DGP ने इनामी राशि बढ़ाकर किया 50,000

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close