विज्ञापन

Viral Video: बंद कमरे में पति को मारे थप्पड़ पर थप्पड़, वायरल हो रहा पीड़ित पति का वीडियो

Domestic Voilence:वायरल वीडियो मामला कोलगवां थाना क्षेत्र के सिंधी कैंप में का है. पत्नी पीड़ित पति की पहचान अंकित आसवानी के रूप में हुई है. वीडियो में पति अंकित अपनी मां को पत्नी से बचाने के लिए गुहार लगा रहा है. दोनों पति-पत्नी के बीच घरलू झगड़ों को लेकर कोर्ट में केस भी चल रहा है.

Viral Video: बंद कमरे में पति को मारे थप्पड़ पर थप्पड़, वायरल हो रहा पीड़ित पति का वीडियो
Husband suffering with Domestic Violence in Satna

Domestic Violence: सतना जिले में एक पत्नी पीड़ित पति का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक पत्नी अपने पति को कमरे में बंदकर पीटती हुई नजर आ रही है और पति उससे बचता हुआ नजर आ रहा है. वायरल वीडियो नजीर है इस बात का कि घरेलू हिंसा के शिकार पत्नी ही नहीं, पति भी हो सकते हैं. 

वायरल वीडियो मामला कोलगवां थाना क्षेत्र के सिंधी कैंप में का है. पत्नी पीड़ित पति की पहचान अंकित आसवानी के रूप में हुई है. वीडियो में पति अंकित अपनी मां को पत्नी से बचाने के लिए गुहार लगा रहा है. दोनों पति-पत्नी के बीच घरलू झगड़ों को लेकर कोर्ट में केस भी चल रहा है.

Viral Video: चर्चा में छतरपुर विधायक का घूंघटा डांस, फाग उत्सव में खूब नाची MLA ललिता यादव

अंकित आसवानी और पत्नी ज्योति ने 4 साल पहले किया था प्रेम विवाह किया 

रिपोर्ट के मुताबिक वायरल वीडियो में दिख रहे पति अंकित आसवानी और पत्नी ज्योति ने 4 साल पहले प्रेम विवाह किया था, लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद दोनों में विवाद बढ़ने लगा. बात इतनी बढ़ गई कि पति के खिलाफ पत्नी ने केस तक कर दिया. ज्योति ने पति पर मारपीट करने और निजी खर्च के लिए पैसा नहीं देने का आरोप लगाया है.

पत्नी की पिटाई से पीड़ित होकर पूरे घर में इंस्टाल कराया सीसीटीवी कैमरा

गौरतलब है घरेलू हिंसा के शिकार पति अंकित ने पत्नी के खिलाफ सुबूत जुटाने के लिए घर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए ताकि वह पत्नी की पिटाई का वीडियो बनाकर उसे रंगे हाथ पकड़वा सके. बीते रविवार को जब पत्नी ज्योति ने एक बार दरवाजा बंदकर पति अंकित को पीटा तो सारा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया.

हिंदी विषय में सप्लीमेंट्री आने से ऐसी थी नाराज कि...फांसी के फंदे से झूल गई 9वीं की छात्रा...

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है पत्नी से पिट रहा अंकित अपनी मां को बुला लिया. पीड़ित की मां ने जब बहू ज्योति का फटकारा तो पति को छोड़कर दूसरे कमरे में चली गई. फिलहाल, घटना के संबंध में पुलिस की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

घरेलू हिंसा के शिकार अंकित ने पत्नी की पिटाई का वीडियो वायरल कर दिया

घरेलू हिंसा के शिकार अंकित ने पत्नी की पिटाई का वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में अंकित को उसकी पत्नी जमीन में पटककर पीटती हुई दिख रही है और पति अपनी जान बचाने के लिए गुहार लगाता दिख रहा है.

Happy To Be Fatty: शादी के बाद बढ़ रहा है मोटापा, तो चिल करो!

पत्नी ज्योति के खिलाफ जुटाए सुबूत लेकर थाने पहुंचे पीड़ित पति का कहना है कि जब से उसके पिता का देहांत हुआ है तब से पत्नी उसके साथ मारपीट कर रही है और उससे 10 लाख रुपए की डिमांड करती है, जिससे उसका परिवार बहुत पीड़ित रहने लगा है.

पिटाई का सुबूत लेकर पत्नी के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंचा पति

पत्नी के खिलाफ घरेलू की शिकायत लेकर कोलगवां थाना पहुंचकर पति ने सुरक्षा की गुहार लगाई है. मीडिया से बात करते हुए पीड़ित पति ने कहा कि उसके साथ उसकी पत्नी कोई भी वारदात को अंजाम दे सकती है. पीड़ित पति की शिकायत पर प्रतिक्रिया देते हुए थाना प्रभारी कोलगवां सुदीप सोनी कहा कि वीडियो की तस्दीक करते हुए मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-कौन है बर्खास्त SI रामवीर कुशवाह? दो साल से है फरार, DGP ने इनामी राशि बढ़ाकर किया 50,000

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close