
Government Liquor Shop: जशपुर जिले में रविवार को सैंकड़ों महिलाएं एकजुट होकर एक सरकारी शराब की दुकान के आगे धरने पर बैठ गईं. सरकारी शराब की दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रही महिलाओं का धैर्य रविवार को जवाब दे गया और महिलाएं शराब की दुकान खुलते ही वहां आ धमकी.
Viral Video: बंद कमरे में पति को मारे थप्पड़ पर थप्पड़, वायरल हो रहा पीड़ित पति का वीडियो
शराब दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट करने को लेकर 10 साल से लामबंद हैं महिलाएं
मामला पत्थलगांव के लंझियापारा गांव का है, जहां संचालित सरकारी देशी-विदेशी शराब दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट करने को लेकर महिलाएं और स्थानीय लोग 10 वर्षों से लामबंद है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने से नाराज चल रहे थे. महिलाएं शराब दुकान को लंजियापारा से हटाकर कहीं और शिफ्ट करने की मांग कर रही हैं.
पिछले 10 वर्षों से लंजियापारा में प्राइवेट जगह पर खुली है सरकारी शराब की दुकान
गौरतलब है पिछले दस वर्षों से लंजियापारा में प्राइवेट जगह पर सरकारी विदेशी शराब दुकान संचालित है. शराब की दुकान को लंजियापारा से हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट करने को लेकर महिलाएं तब से लगातार प्रदर्शन कर रही है. महिलाओं का कहना है कि हम पिछले कई सालों से शराब दुकान को हटाने की मांग करते-करते थक गए हैं.
Viral Video: चर्चा में छतरपुर विधायक का घूंघटा डांस, फाग उत्सव में खूब नाची MLA ललिता यादव
शराब की दुकान हटाने को लेकर नहीं हुईं सुनवाई तो महिलाओं को धरने पर बैठना पड़ा
महिलाओं का कहना है कि पिछले 10 सालों से शराब की दुकान को हटाने को लेकर कई प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को आवेदन भी कर चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, इसलिए उन्होंने स्थानीय लोगों और महिलाएं के साथ अब शराब दुकान को हटाने को लेकर धरने पर बैठना पड़ा है.
ये भी पढ़ें-प्याज किसानों की बल्ले-बल्ले, केंद्रीय कृषि मंत्री का बड़ा ऐलान, अब नहीं देना होगा एक्सपोर्ट ड्यूटी