Bhopal Police: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में तो गजब ही हो गया. पुलिस को शिकायत मिली कि राजधानी में स्पा सेंटरों में देह व्यापार चल रहा है. पुलिस ने टीमें बनाई और ताबड़तोड़ छापे मारने शुरु कर दिए. ऐसा लगा कि अपराधी पकड़े जाएंगे लेकिन हुआ ये कि अपराधियों के साथ-साथ खुद पुलिसकर्मी भी इसकी जद में आ गए. दरअसल पुलिस ने भोपाल के 10 स्पा सेंटर्स में छापे मारे और 68 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया. इस दौरान कई पुलिसकर्मियों की इसमें मिलीभगत की बात सामने आई. फिलहाल आला अधिकारियों के निर्देश पर एक सब इंस्पेक्टर समेत 4 आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा मिलीभगत के आरोप में करीब 12 पुलिसकर्मियों के मोबाइल की सीडीआर खंगाली जा रही है.
स्पा सेंटर संचालकों के मददगार हैं पुलिसवाले
दरअसल छापे के दौरान कई स्पा संचालकों ने पुलिस को बकायदा उन पुलिस वाले के फोन पे नंबर और उसकी एंट्री दिखा दी जिन्हें वे पैसे भेजते थे. तब जाकर छापे मारने गई पुलिस टीमों को पता चला कि जब वे छापे मार रहे थे तब अलग-अलग थानों में काम करने वाले पुलिसकर्मियों का इंटेलिजेंस सिस्टम (मुखबिरी) भी स्पा सेंटर्स वालों के लिए काम कर रहा था. हालांकि इस पूरे मामले में भोपाल पुलिस ने जब कारवाई की तो उसे भी अंदेशा नहीं था कि इतने बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मी छापे की कार्रवाई और स्पा सेंटर के संचालकों के मददगार होंगे. जांच में पता चला कि स्थानीय थाने से लेकर क्राइम ब्रांच और क्राइम ब्रांच से लेकर महिला थाने तक में स्पा सेंटर के संचालकों का इंटेलिजेंस सिस्टम बेहद मजबूत था. फिलहाल भोपाल पुलिस ने इस पूरे मामले में एक सब इंस्पेक्टर समेत चार आरक्षको पर कारवाई कर चुकी है दर्जन भर पुलिसकर्मियों के मोबाइल की सीडीआर मिलीभगत के आरोप में खंगाली जा रही है..मामले पर पुलिस मुख्यालय ने जांच शुरू कर दी हैं.
अब हर कर्मचारी की जानकारी अनिवार्य
क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी मुख्तयार कुरैशी ने बताया कि पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर स्पा सेंटर पर कार्रवाई की गई थी. कार्रवाई में कई स्थानों पर देह व्यापार की जानकारी मिली है जिसकी जांच चल रही है. इस कार्रवाई में कुछ लोगों की भूमिका संदिग्ध पाई गई है. जिसमें निलंबन की कार्रवाई भी की जा रही और जांच भी हो रही है. पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया कि अब स्पा सेंटर्स और ब्यूटी पार्लर वालों को सभी काम करने वालों की जानकारी अनिवार्य रूप से देनी होगी. उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम को शहर के स्पा सेंटर चिह्नित करने की जिम्मेदारी दी गई है, अभी तक अकेले भोपाल में 50 से ज्यादा स्पा सेंटर चिह्नित किए जा चुके हैं जो संदिग्ध गतिविधियों में शामिल हैं. दूसरी तरफ पुलिस ने गिरफ्तार सभी 68 युवक-युवतियों को अलग-अलग थानों के हवाले कर दिया है. जिन 10 सेंटर्स पर छापे मारे गए उसमें से 4 में संदिग्ध गतिविधियां चल रही है.
ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: 60 के पार इतनी लाडली बहनाएं अपात्र! कांग्रेस ने कहा-बुजुर्गों का अपमान BJP का संस्कार