Ladli Behna Yojana in MP: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) की जीत में बड़ी भूमिका निभाने वाली 'लाडली बहना योजना' (Ladli Behna Yojana) से 60 वर्ष से अधिक की महिलाओं को बाहर करने के कयासों के बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बड़ा हमला बोला है. उनका कहना है कि बीजेपी बुजुर्गों का अपमान कर रही है, यही उनका संस्कार है. राज्य में 'लाडली बहना योजना' को लेकर यह चर्चा जोरों पर है कि 60 वर्ष की आयु पार कर चुकी लगभग डेढ़ लाख महिलाओं को अब इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
मप्र की माताओं-बहनों,
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) January 9, 2025
• बीजेपी सरकार ने विधानसभा चुनाव में वादा किया था, हर महीने 3000 रुपए देंगे! लेकिन, केवल 1250 रुपए ही दे रहे हैं!
• पुराने मुख्यमंत्री "मामा" बनकर धोखा दे रहे थे! नए वाले भी "मामू" बनाकर वादे से मुकर रहे हैं! यानी, लाड़ली बहनों से झूठ बोल रहे हैं!
• नए… pic.twitter.com/V9cHmmcpS2
कांग्रेस ने क्या कुछ कहा?
इस पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पटवारी ने कहा कि बीजेपी का संस्कार है कि बुजुर्गों को अपमान किया जाए. उनके साथ अत्याचार किया जाए. यह कौन सी नीति है. इधर, 60 से अधिक उम्र की महिलाओं को हटाना है और उधर, 18 उम्र के बाद की महिलाओं को जोड़ना नहीं है, यह धोखेबाजी है. बीजेपी और धोखेबाजी एक-दूसरे के पर्याय हैं.
बीजेपी पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए पटवारी ने कहा, ''600 विधायकों को खरीद लिया, 15 राज्यों की सरकार गिरा दी, यह संविधान का अपमान है या नहीं.''
पटवारी ने कहा, ''2025 का साल कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने का साल है. किसान, गरीब, दलित के बीच कांग्रेस की पैठ जमाना लक्ष्य है. पार्टी को मजबूत करना आज की आवश्यकता है. जिस तरह चुनाव वाले साल मेहनत की आवश्यकता होती है, वैसी हर साल जरूरत है.''
पटवारी ने भाजपा पर संविधान और डाॅ. अंबेडकर का अपमान किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा, ''बाबा साहेब का संविधान खतरे में है, बाबा साहेब का अपमान साजिश के तहत बीजेपी कर रही है. कांग्रेस ने देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.''
यह भी पढ़ें : आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के पदों पर आई बंपर वैकेंसी, यहां देखें-नोटिफिकेशन से आवेदन तक पूरी डीटेल्स
यह भी पढ़ें : Vaikuntha Ekadashi: साल की पहली वैकुंठ एकादशी है खास, बन रहे शुभ योग, यहां जानिए पूजा विधि से व्रत तक सबकुछ
यह भी पढ़ें : Maha Kumbh Mela 2025: लाखों लोगों को फ्री भोजन! अदाणी ग्रुप-इस्कॉन शुरू करेंगे 'महाप्रसाद सेवा',