विज्ञापन

डीजे के शोर पर थी आपत्ति, मस्ती में नाच रहे बारातियों पर कपल छत से फेंकने लगा पानी, मच गई अफरातफरी,देखें VIDEO

DJ Noise: बारात के साथ चल रहे डीजे का शोर पड़ोसी दंपत्ति को इतना नागवार गुजरा कि दंपत्ति ने बारातियों पर पानी से भरा बाल्टी उछाल दिया, जिससे बारात में डीजे की धुन पर नाच रहे लोग भौचक रह गए और इधर-उधर भागते नजर आए. दंपत्ति की हरकत से बारात की रंग में भंग पड़ गया.

डीजे के शोर पर थी आपत्ति, मस्ती में नाच रहे बारातियों पर कपल छत से फेंकने लगा पानी, मच गई अफरातफरी,देखें VIDEO
NEIGHBOUR COUPLE THROW WATER FROM ROOFTOP AT BARATI IN GWALIOR, MP

Thrown Water On Baraat: ग्वालियर जिले में बीती रात सड़क से निकल रही एक बारात में अचानक अफरातफरी मच गई. अफरातफरी की वजह बारातियों के ऊपर छत से फेंका गया पानी था. ठंड में बारातियों पर पानी की घटना से बाराती हक्के-बक्के रह गए. पानी एक दंपत्ति द्वारा फेंका गया था. पानी फेंकने की वजह सुन किसी को भी गुस्सा आ सकता है. 

बारात के साथ चल रहे डीजे का शोर पड़ोसी दंपत्ति को इतना नागवार गुजरा कि दंपत्ति ने बारातियों पर पानी से भरा बाल्टी उछाल दिया, जिससे बारात में डीजे की धुन पर नाच रहे लोग भौचक रह गए और इधर-उधर भागते नजर आए. दंपत्ति की हरकत से बारात की रंग में भंग पड़ गया.

ये भी पढ़ें-Dacoit Love Story: प्रेमिका की शादी से था नाराज, खाई कसम उससे ही करेगा शादी, गर्भवती थी तब किया अगवा, अब करना पड़ा सरेंडर

डीजे की धुन पर बाराती मस्ती में नाच रहे थे, तभी बरसात होने लगी

मामला विनय नगर का है, जहां रविवार रात सड़क से गुजर रही बारात में दूल्हे के आगे डीजे बज रहा था. डीजे की धुन पर  महिला और पुरुष बाराती मस्ती में नाच रहे थे, तभी अचानक एक मकान की छत से पानी की बरसात होने लगी. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दंपत्ति बारातियों पर पानी फेंक रहे हैं.

बारात के साथ चल रहा डीजे दंपत्ति की नींद में खलल डाल रहा था

रिपोर्ट के मुताबिक पड़ोस में आए बारात के साथ चल रहा डीजे का शोर दंपति को पंसद नहीं आया, क्योंकि डीजे के शोर उनकी नींद मे खलल पड़ रहा था और दंपत्ति से जब डीजे का शोर सहा नहीं गया तो दंपत्ति ने छत से बाल्टी में पानी भर बारातियों पर फेंकना शुरू कर दिया, जिससे बारातियों में भगदड़ मच गई. घटना का वीडियो भी सामने आया है. 

ये भी पढ़ें-पहला मामला, लव जिहाद का शिकार हुआ युवक, शुभम गोस्वामी से बना था अमन खान, अब करेगा 'घर वापसी'

डीजे की धुन पर महिला और पुरुष बाराती मस्ती में नाच रहे थे, तभी अचानक एक मकान की छत से पानी की बरसात होने लगी.वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दंपत्ति बारातियों पर पानी फेंक रहे हैं और अचानक पानी पड़ने से बाराती कूदकर भागने को मजबूर हो गए.

बारातियों पर पानी फेंकने पर छिड़ा संग्राम, पुलिस ने शांत कराया

गौरतलब है बारातियों के ऊपर पानी फेंकने को लेकर विवाद हुआ, लेकिन दंपत्ति की हरकतों को नजरअंदाज कर बारात क़ो आगे बढ़ा दिया गया वरना घटना बड़ी हो सकती थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच माहौल शांत कराया. पड़ोसियों के मुताबिक रोजाना बारातें निकलने पर डीजे के तेज आवाज़ से लोग सो नहीं पाते हैं.

ये भी पढ़ें-बंदूक छोड़ कलम के सिपाही बने 22 पूर्व माओवादी, शिक्षा और हुनर से गढ़ने लगे हैं अपनी नई जिंदगानी ​

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close