विज्ञापन

बंदूक छोड़ कलम के सिपाही बने 22 पूर्व माओवादी, शिक्षा और हुनर से गढ़ने लगे हैं अपनी नई जिंदगानी ​

Naxalites Choose Pen Over Gun: 7 दिसंबर 2025 को देश भर में उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत महापरीक्षा आयोजित की गई. इस परीक्षा में गरियाबंद के परीक्षा केंद्रों पर असाधारण दृश्य देखने को मिला, जब सुरक्षा बलों के सामने हथियार डाल चुके 22 पूर्व नक्सलियों को परीक्षा में हिस्सा लेते देखा गया.

बंदूक छोड़ कलम के सिपाही बने 22 पूर्व माओवादी, शिक्षा और हुनर से गढ़ने लगे हैं अपनी नई जिंदगानी ​
SURRENDERED NAXALITES CHOOSE PEN OVER GUN IN GARIABAND, CG

Naxalites Building New Lives: ​छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले की मिट्टी आज एक अद्भुत परिवर्तन की गवाह बन रही है, हिंसा और खून-खराबे को छोड़कर पूर्व नक्सली शिक्षा और हुनर के जरिए नवजीवन गढ़ने की ओर बढ़ रहे हैं. संघर्ष और पश्चाताप के बाद पूर्व नक्सली नई शुरूआत की ओर बढ़कर नए जीवन की नई इबारत लिख रहे हैं. 

7 दिसंबर 2025 को देश भर में उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत महापरीक्षा आयोजित की गई. इस परीक्षा में गरियाबंद के परीक्षा केंद्रों पर असाधारण दृश्य देखने को मिला, जब सुरक्षा बलों के सामने हथियार डाल चुके 22 पूर्व नक्सलियों को परीक्षा में हिस्सा लेते देखा गया.

ये भी पढ़ें-Dacoit Love Story: प्रेमिका की शादी से था नाराज, खाई कसम उससे ही करेगा शादी, गर्भवती थी तब किया अगवा, अब करना पड़ा सरेंडर

सरकार की व्यापक पुनर्वास नीतियों से आकर्षित होकर घर लौटे पूर्व नक्सली

माओवादी हिंसा और खून-खराबे को छोड़कर मुख्यधारा में लौटे पूर्व नक्सली समाज में अपने योगदान को लेकर तत्पर दिख रहे हैं. साक्षरता की रोशनी से अंधेरे से उजाले का सफ़र तय करने के लिए पूर्व नक्सली ​​परीक्षा में बैठने का फैसला किया है. अतीत को पीछे छोड़ चुके पूर्व नक्सली एक नई इबारत लिखने के लिए उत्साहित हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

नक्सलियों को साक्षर और सम्मानजनक जीवन दिलाना हमारी ज़िम्मेदारी 

गरियाबंद पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने बताया इन लोगों ने माओवादी संगठन को त्यागकर समाज की मुख्यधारा में आने का कठिन निर्णय लिया अब उन्हें साक्षर बनाना और उन्हें एक सम्मानजनक जीवन दिलाना हमारी ज़िम्मेदारी है. एसपी ने बताया कि उल्लास कार्यक्रम उन्हें वह बुनियादी आत्मविश्वास दे रहा है, जो एक खुशहाल जीवन के लिए ज़रूरी है.

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में दशरथ मांझी प्रयास, सड़क बनाने के लिए दुर्गम पहाड़ी के चट्टानों से लोहा ले रहे ग्रामीण

पूर्व नक्सलियों के चेहरों पर उम्मीद दशकों के उनके वैचारिक संघर्ष पर ज्ञान की जीत को दर्शाती है. बंदूक नहीं, बल्कि किताबों की भाषा सीखने को उत्सुक नक्सलियों के लिए पुनर्वास नीति साक्षरता तक सीमित नहीं है, बल्कि उन्हें स्थायी रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम करेगी.

ये भी पढ़ें-खुलेआम नकल का मिला था VIDEO सबूत, परीक्षा सेंटर पर फिर भी जारी है एग्जाम, गाइड लेकर Exam में बैठे थे छात्र!

कौशल और हुनर सीखकर औजारों से अपना भविष्य गढ़ रहे हैं पूर्व नक्सली

रिपोर्ट के मुताबिक ​वर्तमान में लाइवलीहुड कॉलेज गरियाबंद में सरेंडर कर चुके कुल 22 नक्सलियो को तीन महत्वपूर्ण व्यवसायों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इनमें सिलाई मशीन प्रशिक्षण प्रमुख है,  जिसकी मदद से पूर्व नक्सली व्यवसाय, रोज़गार और ट्रेनिंग सेंटर खोलकर आत्मनिर्भर बन सकेंगे. 

 हुनरमंद बनकर देश निर्माण में योगदान के लिए तैयार हो रहे हैं पूर्व नक्सली

एसपी ने बताया कि पूर्व नक्सलियों को दिया जा रहा व्यवसायिक और ओद्योगिक प्रशिक्षण उन्हें केवल आय का साधन नहीं दे रहा बल्कि समाज में पुनः सम्मान और स्वीकार्यता भी प्रदान कर रहा है .​ज़िला प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि पुनर्वास प्रक्रिया यहीं नहीं रुकेगी, भविष्य में भी इन्हें शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलता रहेगा.

ये भी पढ़ें-Criminal Parade: 'अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है' हिस्ट्रीशीटर गुनगुना रहा था, पुलिस मुस्कुरा रही थी...

वर्तमान में लाइवलीहुड कॉलेज गरियाबंद में सरेंडर कर चुके कुल 22 नक्सलियो को तीन महत्वपूर्ण व्यवसायों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इनमें सिलाई मशीन प्रशिक्षण प्रमुख है,  जिसकी मदद से पूर्व नक्सली व्यवसाय, रोज़गार और ट्रेनिंग सेंटर खोलकर आत्मनिर्भर बन सकेंगे. 

पूर्व माओवादी अब सिर्फ आत्मसमर्पित नहीं हैं, वे नव भारत के नए सिपाही हैं

गरियाबंद के नक्सलियों का यह संदेश उन सभी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए संदेश है, जहाँ संघर्षरत युवा मुख्यधारा से भटक जाते हैं, लेकिन सभी का हक है कि पुुरानी गलतियं को सुधारकर उसे एक नई शुरुआत करने का मौका मिले, क्योंकि सिर्फ वो सिरफ आत्मसमर्पित नहीं, बल्कि नव भारत के सिपाही हैं जो शांति के साथ अपने सपनों को सच कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-DEATH HORROR: सामने से युवक को उठाकर ले गई मौत, सीसीटीवी में कैद हुआ हॉरर मंजर!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close