विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2024

Bhopal: नेता प्रतिपक्ष ने लोकायुक्त की नियुक्ति की अधिसूचना को बताया अवैध, जानिए किस वजह से की निरस्त करने की मांग...

Leader of Opposition: प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने लोकायुक्त की नियुक्ति को फर्जी बताते हुए सरकार पर निशाना साधा. उनका आरोप है कि इस प्रक्रिया के लिए उनसे विचार-विमर्श नहीं किया गया था. 

Bhopal: नेता प्रतिपक्ष ने लोकायुक्त की नियुक्ति की अधिसूचना को बताया अवैध, जानिए किस वजह से की निरस्त करने की मांग...
उमंग सिंघार ने लोकायुक्त नियुक्ति पर उठाए सवाल

Lokayukta Notification: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नए लोकायुक्त जस्टिस सत्येंद्र कुमार सिंह (Justice Satendra Kumar Singh) की नियुक्ति को लेकर 9 मार्च की रात को अधिसूचना (Notification) जारी की गई थी. नियुक्ति की अधिसूचना जारी होने के बाद से ही यह नियुक्ति विवादों में घिरती हुई दिखाई दे रही है. मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष (Leader of Opposition) उमंग सिंघार (Umang Singhar) ने प्रेस विज्ञप्ति (Press Release) जारी करते हुए इस नियुक्ति की अधिसूचना को अवैध बताया. नेता प्रतिपक्ष ने इसको निरस्त करने की मांग भी की है. उनका कहना है कि लोकायुक्त की नियुक्ति नियमानुसार हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) सहित नेता प्रतिपक्ष से परामर्श लेने के बाद की जाती है. लेकिन, उनसे कोई परामर्श नहीं लिया गया.

'नियुक्ति की प्रक्रिया अवैध'

मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि सरकार द्वारा एक नाम पर अपना अंतिम निर्णय लेकर लोकायुक्त नियुक्ति की अधिसूचना जारी की गई है. इसके लिए नेता प्रतिपक्ष से कोई परामर्श नहीं लिया गया. सरकार ने लोकायुक्त की नियुक्ति के लिए विधि संगत प्रक्रिया ना अपनाकर अवैध तरीका अपनाया है.

'अपने दायित्व निभाऊंगा'

उमंग सिंघार ने आगे लिखा कि 'नेता प्रतिपक्ष के रूप में सरकार द्वारा किए गए उपरोक्त अवैध काम पर मेरी मौन स्वीकृति जनतंत्र एवं जनहित में नहीं होगी. नेता प्रतिपक्ष के रूप में मध्य प्रदेश की जनता के प्रति मेरे जो भी दायित्व हैं, उनके प्रति मैं प्रतिबद्ध हूँ.'

ये भी पढ़ें :- Bulldozer Demolished the House: हत्या के आरोपी के खिलाफ हुई "बुलडोजर कार्रवाई", अवैध मकान किया जमींदोज

क्या है नियुक्ति का मामला?

बता दें कि वर्तमान में जस्टिस एन. के. गुप्ता मध्य प्रदेश के लोकायुक्त है. लोकायुक्त का कार्यकाल 6 साल का होता है. वर्तमान लोकायुक्त का कार्यकाल अक्टूबर 2023 में समाप्त हो चुका है. इसको लेकर पिछले महीने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने एक प्रेसवार्ता कर सरकार से सवाल भी पूछा था कि नए लोकायुक्त की नियुक्ति कब होगी. जीतू पटवारी ने जमकर आरोपों की झड़ी लगाई थी.

ये भी पढ़ें :- Loksabha Election: दस्यु रमेश सिकरवार ने लोकसभा चुनाव लड़ने की कही बात, कांग्रेस से नहीं मिला तो निर्दलीय लड़ेंगे...

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
MP News: एमपीईबी के जूनियर इंजीनियर ले रहा था एक लाख की रिश्वत, भ्रष्टों को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा
Bhopal: नेता प्रतिपक्ष ने लोकायुक्त की नियुक्ति की अधिसूचना को बताया अवैध, जानिए किस वजह से की निरस्त करने की मांग...
Indian Railways New Advance ticket booking rules know the notification of railways
Next Article
Advance Ticket Booking: समय सीमा को किया गया 6 महीने से 2 महीने, तो लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
Close