वृंदावन सहित पूरे देश में जन्माष्टमी को लेकर धूमधाम शुरू हो गई हैं, तो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल भी कहां पीछे रहने वाली थी. भोपाल में भी इसको धूमधाम से मनाने की तैयारी की जा रही है. यहां के लोगों में जन्माष्टमी को लेकर भारी उत्साह दिखाई दे रहा है. मध्य प्रदेश की राजधानी यूं तो हर त्योहार की तैयारी बड़े जोर शोर से करता है लेकिन भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की तैयारियों की धूम तो सबसे अलग ही नजर आ रही है.
सज गए हैं भोपाल के बाजार
इस बार नई-नई आकर्षक तैयारियों के साथ भोपाल के बाजार सज गए हैं . भोपाल के पुराने बाजार 10 नंबर मार्केट, न्यू मार्केट, बैरागढ़ सहित विभिन्न इलाकों में पूजन सामग्री की दुकानों के साथ भगवान की नई-नई पोशाकें लोगों को आकर्षित कर रही हैं साथ ही साथ बाल गोपाल को झुलाने के लिए जो पालने तैयार किए जा रहे हैं वो भी मनमोहक हैं और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं.
मंदिरों में हो रही है खास तैयारियां
भोपाल में भी आज हर मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम देखने को मिल रही है, लेकिन बिड़ला मंदिर, इस्कॉन मंदिर, कृष्ण प्रणामी मंदिर की बात सबसे अलग नजर आ रही है. इस त्योहार में शहर के100 से अधिक छोटे-बड़े स्थानों पर "मटकी फोड़" के आयोजन भी होंगे. मंदिरों में भजन कीर्तन भी आयोजित किए जा रहे है .
पहनाई गई सोने की पोशाक
भोपाल के इस्कॉन मंदिर में खास सजावट की गई है. सुबह से ही मंदिर में भक्त भगवान कृष्ण के दर्शन करने पहुँच रहे है. राजधानी भोपाल के यादव समाज के मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण को सोने का पोशाक पहनाई गई है. जन्माष्टमी के मौके पर यहां से आकर्षक शोभायात्रा भी निकाली जाएगी, जिसमे सीएम शिवराज भी शामिल होंगें.
लक्ष्मी नारायण मंदिर बिरला में सजावट की सभी तैयारियां हो गई है. मंदिर में शुक्रवार को भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. रात्रि 1 बजे तक मंदिर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुला रहेगा. भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है.
ये भी पढ़ें: सागर : भगवान कृष्ण का प्रिय पेड़ "कृष्ण वट" हरिसिंह गौर वनस्पति गार्डन में है 65 साल से संरक्षित !
बनेगी 25 क्विंटल साबूदाने की खिचड़ी
12 बजे मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनेगा इस दौरान माखन मिश्री के साथ छप्पन भोग लगाकर अभिषेक किया जायेगा. नेहरू नगर चौराहे पर रात 8 बजे मटकी फोड़ महोत्सव मनेगा, इसमें फिल्म एक्टर गोविंदा शामिल होंगे. भगवान के जन्म का सबसे बड़ा उत्सव इस्कॉन मंदिर, पटेल नगर में मनेगा. यहां 40 हजार लोगों के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई है जिसमें व्रत रखने वालों के लिए 25 क्विंटल साबूदाना की खिचड़ी बनाई जाएगी.