Bhopal Crime News: भोपाल में एक बार फिर प्यार के बाद एक युवती की हत्या का मामला सामने आया है. आरोपी ने मॉडल को मौत के घाट उतार दिया, जिसके शव का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है. मॉडल के परिजनों का कहना है कि हत्यारोपी कासिम हुसैन ने पहले युवती से दोस्ती की थी. आरोपी ने युवती से शादी करने की बात भी कही थी, लेकिन तीन महीने बाद ही आरोपी की सच्चाई सामने आ गई. इसके बाद युवती ने शादी करने से इनकार कर दिया.

मृतका की पहचान खुशबू अहिरवार के रूप में हुई है. युवती के परिजनों का आरोप है कि जब मॉडल ने शादी करने से मना किया तो आरोपी ने उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा है. उधर, मामला सामने आने के बाद बजरंग दल विरोध-प्रदर्शन पर उतर आए हैं.
कासिम के बारे में सब जानती थी युवती?
बैरागढ़ एसीपी आदित्यराज सिंह ने बताया कि कल रात सूचना मिली थी कि एक युवती की मौत हुई है, जिसे चिरायु अस्पताल लाया गया था. अस्पताल से मिली जानकारी के आधार पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई है. मृतिका के परिजनों को सूचना दे दी गई थी. पीएम के लिए शव को चिरायु अस्पताल से हमीदिया अस्पताल भेजा गया था, जहां पोस्टमार्टम हो चुका है. संदिग्ध आरोपी क़ासिम हुसैन उज्जैन का निवासी है और भोपाल में कैफे चलाता था.
मृतिका मूल रूप से विदिशा की रहने वाली थी और मॉडल होने की बात सामने आई है. दोनों पिछले डेढ़ साल से लिव-इन रिलेशन में रह रहे थे. आरोपी क़ासिम को पुलिस ने अभिरक्षा में लिया है और पूछताछ जारी है. पूछताछ में सामने आया है कि लड़की को लड़के के धर्म की जानकारी थी. फिलहाल परिजनों के बयान दर्ज किए जाने बाकी हैं.