विज्ञापन

भू-माफियाओं ने हड़प ली प्रदेश की अरबों की जमीन, बना दिए पेट्रोल पंप, शोरूम और मल्टीस्टोरी, अब चलेगा बुलडोजर

Encrochment On Government Land: जिला कलेक्टर ने एक ऐसे भूमाफिया को चिन्हित करने में सफलता पाई है, जिसने अधिकारियों से सांठ-गांठ कर अरबों की शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा करके उस पर पेट्रोल पंप, शोरूम और मल्टीस्टोरी आवासीय कॉलोनी बना दिया था, लेकिन अब सीमांकन के बाद उसे गिराया जाएगा. 

भू-माफियाओं ने हड़प ली प्रदेश की अरबों की जमीन, बना दिए पेट्रोल पंप, शोरूम और मल्टीस्टोरी, अब चलेगा बुलडोजर
LAND MAFIA GRABBED STATE LAND WORTH BILLIONS AND MADE PETROL PUMPS, SHOWROOMS AND MULTI-STOREY, ASHOKNAGAR, MP

Bulldozer Action: अशोकनगर जिले में वर्षो से भूमाफिया और अधिकारी-कर्मचारी सरकारी जमीनों को खुर्दबुर्द करने में लगे हैं. ऐसा ही एक मामले का खुलासा अशोकनगर कलेक्टर आदित्य सिंह ने करने में सफलता पाई है. कलेक्टर ने गूगल मैप की मदद से भूमाफिया के कब्जे मौजूद जिला मुख्यालय की अरबों की जमीन को मंगलवार को खोज निकाला है.

जिला कलेक्टर ने एक ऐसे भूमाफिया को चिन्हित करने में सफलता पाई है, जिसने अधिकारियों से सांठ-गांठ कर अरबों की शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा करके उस पर पेट्रोल पंप, शोरूम और मल्टीस्टोरी आवासीय कॉलोनी बना दिया था, लेकिन अब सीमांकन के बाद उसे गिराया जाएगा. 

ये भी पढ़ें-कॉलेज की छात्राएं बदल रही थी कपड़े, छुपकर छात्र रोशनदान से वीडियो बनाने लगे, एबीवीपी कार्यकर्ता निकले आरोपी

हेराफेरी करके 1 बीघा सरकारी जमीन को कागजों में निजी बनाई गई

रिपोर्ट के मुताबिक जिला कलेक्टर अशोकनगर ने सर्वे नम्बर 668, 669 व 670 का सीमांकन कराया तो भूमाफियाओ द्वारा बनाया गया रिलांयस पेट्रोल पम्प का आधा हिस्सा सरकारी जमीन में टिका नजर आया. जिला कलेक्टर के मुताबिक लगभग 1 बीघा सरकारी जमीन को कागजों में हेराफेरी करके निजी बनाई गई है.

सरकारी जमीन की प्लाटिंग कर कई बहुमंजिला इमारतें भी बना दी गईं

आरोप है कि अग्रवाल परिवार ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके उस पर  बंसल कैपिटल मोटर्स का शोरूम बना डाला. यही नहीं, सरकारी जमीन की प्लाटिंग कर उसमें कई बहुमंजिला इमारतें भी बना दी गईं. सर्वे में हुए खुलासे के बाद अब प्रशासन ने अग्रवाल परिवार को नोटिस भेजा है. 

ये भी पढ़ें-EOW की छापेमारी में कोटेदार की अकूत संपत्ति का खुलासा, ठिकानों से आय से 175 फीसदी अधिक मिली संपत्ति

अरबों रुपए के शासकीय जमीन पर सांठ-गांठ कर निजी जमीन बनाने और उस जमीन पर पेट्रोल पंप, शो रूम और कॉलोनी काटने वाले अग्रवाल परिवार और भ्रष्टाचार में उनकी मदद करने वाले अधिकारियों पर पुलिस अब एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी कर रही है.

पटवारी और तहसीलदार की मिलीभगत से अरबों की जमीन का घोटाला

गौरतलब है अरबो रुपए के शासकीय जमीन पर अतिक्रमण पटवारी और तहसीलदार की मिलीभगत से किया गया. शासकीय जमीन का घोटाला उजागर होने के बाद अब जल्द ही सरकारी जमीन पर बने पेट्रोल पंप, शोरूम और कॉलोनियो पर प्रशासन का बुलडोजर चलेगा.

ये भी पढ़ें-प्रिंसिपल मैडम की हैवानियत! पहाड़ा नहीं सुना पाया तो मासूम को लोहे के रॉड से पीटा, घाव देख सहम गए परिजन


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close