
Bank Robbery Case Jabalpur: जबलपुर में 11 अगस्त 2025 को सिहोरा के खितौला थाना क्षेत्र स्थित ESAF Small Finance Bank में हुई डकैती का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. जबलपुर पुलिस ने बिहार व झारखंड से दबिश देकर चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लगभग 50 लाख रुपये कीमत का सोना और 400 ग्राम सोने के आभूषण बरामद हुए हैं. इससे पहले जबलपुर पुलिस ने 19 सितम्बर को उमेश पासवान को गिरफ्तार किया था. वहीं, 23 व 24 सितम्बर को बिहार के गया जिले से जहांगिर आलम अंसारी और हरिशरण सोनी को दबोचा गया. इसके बाद 28 सितम्बर को अमर थाना क्षेत्र से गोदू उर्फ रविकांत पासवान को पकड़ा गया. इनसे पहले ही पुलिस ने इसी मामले में 3 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जो इस डकैती में सक्रिय रूप से शामिल थे. यानी अब तक कुल 7 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं.
ये हुआ बरामद
आरोपियों ने बैंक से लूटे गए करीब 2 लाख रुपये नगद और सोना को बेचकर मोबाइल, बाइक और अन्य सामान खरीदे थे. डकैती की कुल कीमत 2 करोड़ से ज्यादा हो गई है, जिसमें से लगभग 50 लाख रुपये आंकी हैका माल पुलिस ने माल बरामद कर लिया है.
गिरफ्तार आरोपी
1. जहांगिर आलम अंसारी पिता दिलजान आलम अंसारी (48), निवासी ग्राम कोदवर, बिहार
2. गोदू उर्फ रविकांत पासवान पिता राजाराम पासवान (24), निवासी बेलछी, बिहार
3. उमेश पासवान पिता बेंजामिन पासवान (39), निवासी हंटरगंज, झारखंड
4. हरिशरण सोनी पिता गोपाल प्रसाद सोनी (52), निवासी शेरघाटी, बिहार
पहले 3 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. वहीं अब तक की कार्रवाई में कुल 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें : Dussehra 2025: भोपाल में दशहरे की धूम; विजयादशमी पर यहां होगा MP का सबसे बड़ा रावण दहन
यह भी पढ़ें : Right to Education: एमपी में हर चौथे बच्चे को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने की फीस दे रही है सरकार - CM मोहन
यह भी पढ़ें : MP के 27 मदरसों को लेकर बवाल! मानवाधिकार आयोग ने मांगा जवाब, हिंदू बच्चों को लेकर BJP-कांग्रेस ने ये कहा
यह भी पढ़ें : पुण्यतिथि: भारत में बुलेट ट्रेन का सबसे पहले आइडिया देने वाले रेलमंत्री थे माधवराव सिंधिया, ऐसा था उनका जीवन