विज्ञापन

Balaghat News: कभी भी ढह सकता है ये पुल, अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा सर्राटी नदी का पुलिया 

MP News in Hindi: बालाघाट में अचानक ओवरलोड वाहनों पर प्रतिबंध लगाने और जल्द पुलिया का निर्माण करवाने की मांग उठने लगी है. दरअसल, यहां एक पुलिया है, जो इस हद तक जर्जर हो चुकी है कि किसी भी समय गिर सकती है. आइए आपको इसके बारे में थोड़ा और विस्तार से जानकारी देते हैं.

Balaghat News: कभी भी ढह सकता है ये पुल, अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा सर्राटी नदी का पुलिया 
बुरी हाल में है बालाघाट का पुल

Bridge in Bad Condition: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट (Balaghat) जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत चिचगांव से नवेगांव पहुंच मार्ग के बीच सर्राटी नदी पर बना पुलिया क्षतिग्रस्त हो चुका है. ये इस हालत में है कि किसी भी समय धोखा दे सकता है. क्योंकि पुलिया के पिलर के नीचे की मिट्टी धीरे-धीरे जोड़ छोड़ने के साथ-साथ क्षतिग्रस्त हो गई है. जल्द ही पुलिया के ऊपर से गुजरने वाले ओवरलोड वाहनों पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया तो पुल टूट सकता है.

बुरी हाल में है बालाघाट का पुल

बुरी हाल में है बालाघाट का पुल

धंसने लगी पुल के नीचे की मिट्टी

बारिश के दिनों में नदी में बाढ़ आने पर पुलिया टूट कर बह सकती है. पुलिया के दोनों तरफ की मिट्टी धसकने लगी है और कुछ स्थानों पर दरारें भी आ गई हैं. साथ ही, इस पुलिया के नीचे के जो पिलर थे, वह भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. ग्रामीणों को इस पुलिया से निकलने पर डर लगता है. कभी भी अचानक ढह सकता है और इससे एक बड़ा हादसा हो सकता है.

ये भी पढ़ें :- DPO Suspend: बालोद के जिला कार्यक्रम अधिकारी सस्पेंड, इस लापरवाही पर मंत्री ने कर दी कार्रवाई 

जरूरी माना जाता है मार्ग

इस मार्ग से चीचगांव, नवेगांव, सोने वानी, खैर गोंडी, बोरी, बरघाट, सहित अन्य गांव के ग्राम ग्रामीणों का आना-जाना बना रहता है. वहीं, पुलिया टूट जाने से ग्रामीण जनों का एक-दूसरे से संपर्क भी टूट जाएगा, जिससे ग्रामीण जन वन प्राणियों का दीदार करने वाले पर्यटक एवं स्कूल के छात्र-छात्राओं को खासा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ग्रामीण, पर्यटक एवं राहगीरों ने चीज गांव से नवेगांव पहुंच मार्ग पर सर्राटी नदी में बने क्षतिग्रस्त पुलिया का जल्द नवीन निर्माण करने की मांग शासन प्रशासन से की है.

ये भी पढ़ें :- Crime: चौकी में घुस पुलिसकर्मी के साथ की पिटाई और वर्दी भी फाड़ी, अब पुलिस ने सिखाया सबक

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close