विज्ञापन

बारिश में बह गया सड़कों पर डला करोड़ों का डामर, नगर पालिका के दावे निकले फुस

Bad Roads in MP: विकास की एक और परत मानसून में बह गई. विदिशा नगर पालिका ने दावा किया था कि शहर को गड्ढों से मुक्ति दिलाई जाएगी, लेकिन बारिश ने सच्चाई खोल दी और करोड़ों रुपये खर्च किए जाने के बाद भी डामर पानी में बह गया. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

बारिश में बह गया सड़कों पर डला करोड़ों का डामर, नगर पालिका के दावे निकले फुस
विदिशा में पानी में बह गई सड़क का डामर

Vidisha News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा जिले से ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जहां सड़क बारिश की पानी में बह गया. जिले के वार्ड क्रमांक 2, मेला ग्राउंड मार्ग की सड़क अब सड़क नहीं रही, खाई बन गई है... यहां इतने गहरे गड्ढे हो गए है कि दोपहिया वाहन नहीं, अब तो पैदल चलना भी जान जोखिम में डालना बन गया है. नगर निगम ने दावा किया था कि शहर को गड्ढों से पूरी तरह से मुक्त कर दिया जाएगा. लेकिन, इस बारिश में सड़कों पर डला करोड़ों रुपये का डामर बह गया.

बारिश के पानी में बह गया डामर

बारिश के पानी में बह गया डामर

फेल हुआ नगर पालिका का दावा

विदिशा नगर पालिका ने दावा किया था कि उच्च क्वालिटी का डामर इस्तेमाल हुआ है. लेकिन, अब वही डामर बह गया और पीछे छूट गए सिर्फ पानी से लबालब गड्ढे... इन्हें देखकर साफ कहा जा सकता है कि लोगों को आने-जाने में कितनी परेशानी का सामना करना पड़ता है. मेला ग्राउंड की सड़क को बनाने के लिए नगर पालिका से लोगों ने कई बार आवेदन और निवेदन किया है. लेकिन, समस्या आज तक जस की तस बनी हुई है.

बारिश के पानी में बह गया डामर

बारिश के पानी में बह गया डामर

ये भी पढ़ें :- MP में भारी बारिश के कहर से हर ओर त्राहिमाम, 27 स्कूली बच्चों समेत 2,900 लोगों को किया गया रेस्क्यू

क्या कहते हैं पार्षद?

वार्ड के पार्षद का इन सड़कों को लेकर कहना है, “निर्माण कार्य में खराबी थी. ठेकेदार का टेंडर निरस्त करवा दिया गया है. अब इन सड़कों को बनाने के लिए नया टेंडर निकाला जाएगा.”

ये भी पढ़ें :- Bhopal Drug Syndicate Case: सामने आई 3 पीड़िताएं, यासीन शाहवर उर्फ मछली के खिलाफ रेप और पॉक्सो में केस दर्ज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close