
CG News in Hindi: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद (Gariaband) जिले के गोना से गरीबा तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत बनी सड़क एक साल के अंदर ही खराब हो गई है. सड़क की हालत इतनी बिगड़ गई है कि कई जगहों से डामर उखड़ चुका है और गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिससे बारिश में लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क बनने के कुछ महीनों बाद से ही इसमें दरारें और गड्ढे दिखने लगे थे. अब हालत यह है कि बाइक चलाना भी मुश्किल हो गया है. विभाग ने जब ठेकेदार से मरम्मत के लिए कहा, तो उन्होंने हाथ खड़े कर दिए. इसके बाद विभाग ने भारी वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए हाइट बैरियर लगाने का फैसला किया है, ताकि सड़क पर कम वजन वाले वाहन ही गुजरें.

खराब सड़क के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन
सड़क उखड़ने की ये वजह
जानकारों के अनुसार, ग्रामीण सड़कों की डिजाइन अधिकतम 15 टन भार क्षमता के हिसाब से की जाती है. लेकिन, ओडिशा की सीमा से लगे इस मार्ग पर 35 से 40 टन वजन वाले मालवाहक ट्रक चलाए जा रहे हैं. ये ट्रक अक्सर रायपुर और महासमुंद के बीच मक्का और सीमेंट ले जाने के लिए इसी सड़क का उपयोग करते हैं. गरीबा गांव ओडिशा के नवरंगपुर जिले की सीमा से जुड़ा हुआ है, जहां से ट्रकों की आवाजाही लगातार बनी रहती है. इससे सड़क जल्दी खराब हो गई है.
ये भी पढ़ें :- Satna News: स्कूल और अस्पताल पहुंचना किसी चुनौती से कम नहीं, सतना के गुलुवा गांव में ऐसे हैं हालात
बदहाल सड़कों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन
दूसरी तरफ, अंबिकापुर शहर से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राज्य मार्गों की जर्जर हालत को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी और यूथ इंटर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अनोखा प्रदर्शन करते हुए गड्ढों पर कैसे चले जागरूक करते हुए खरसिया चौक से होकर गुजरने वाले NH 43 पर चक्का जाम कर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि एनएच विभाग की लापरवाही के चलते सड़कें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा, 'अब सड़कों में गड्ढे नहीं, बल्कि गड्ढों में सड़क है.'
ये भी पढ़ें :- Bhopal के बैंक धोखाधड़ी मामले में ED का बड़ा एक्शन, 300 करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज बरामद