विज्ञापन

खराब सड़क ने ले ली जान! 29 साल की महिला की फिसलने से मौत, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

मध्यप्रदेश के Shahdol जिले के बुढ़वा धरी गांव में bad road condition की वजह से 29 वर्षीय महिला की फिसलकर मौत हो गई. ग्रामीणों ने सरकार के development claims पर सवाल उठाते हुए protest की चेतावनी दी है.

खराब सड़क ने ले ली जान! 29 साल की महिला की फिसलने से मौत, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

Bad road accident in Madhya Pradesh: सरकारी दावों में ‘विकास' तेज रफ्तार पकड़ चुका है, लेकिन हकीकत यह है कि देश के कई गांव आज भी कीचड़ और दलदल में फंसे हुए हैं. शहडोल जिले के ब्यौहारी जनपद स्थित बुढ़वा धरी नं.2 गांव में एक दर्दनाक हादसे ने इसकी भयावह सच्चाई एक बार फिर सामने ला दी.

गांव की एक 29 वर्षीय महिला की मौत उस समय हो गई, जब वह कीचड़ से भरे रास्ते से निकल रही थी और फिसलकर गिर पड़ी. गिरने के बाद उसकी हालत इतनी गंभीर हुई कि वहीं मौके पर उसकी जान चली गई. यह केवल एक दुर्घटना नहीं, बल्कि गांव की उपेक्षा की कीमत है.

वर्षों से सड़क का इंतज़ार

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क न होना उनके लिए नई समस्या नहीं है. कई सालों से शिकायत, आवेदन और जनप्रतिनिधियों से गुहार के बाद भी इस गांव तक सड़क नहीं पहुंची. बारिश होते ही रास्ता दलदल में बदल जाता है और बाहर निकलना किसी जंग लड़ने जैसा हो जाता है.

वीडियो में नजर आई हकीकत

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क नाम की कोई चीज़ यहां मौजूद नहीं है. हर तरफ कीचड़ का समंदर है. इसी पर रोज गुजरते हैं बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग. हर कदम पर फिसलने का खतरा मंडराता है और अब यह खतरा किसी की जान तक ले चुका है.

ये भी पढ़ें- PHQ में पदस्थ महिला DSP पर चोरी का मामला दर्ज; सहेली के यहां से ये सब लेकर हुई फरार, CCTV फुटेज में अहम सबूत

आक्रोश में आए ग्रामीण

घटना के बाद गांव में गुस्सा और निराशा दोनों गहराए हुए हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन की चुप्पी पर सवाल खड़े करते हुए साफ किया है कि अगर जल्द सड़क निर्माण नहीं शुरू हुआ तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे. उनका कहना है कि “अब धैर्य की सीमा खत्म हो चुकी है.” 

ये भी पढ़ें- CGPSC Scam: सुप्रीम कोर्ट से भ्रष्टाचार के आरोपियों को राहत; CGPSC मामले में टामन सोनवानी समेत इनको मिली जमानत

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close