विज्ञापन

Baba Mahakal Darshan: बाबा महाकाल को मोगरे-गुलाब से किया गया श्रृंगार, देवी स्वरुप में दिए दर्शन, श्रद्धालु हुए मंत्र मुग्ध 

Baba Mahakal: नवरात्रि के पहले दिन बाबा महाकाल को मोगरे और गुलाब के सुगंधित पुष्प अर्पित कर देवी स्वरूप में श्रृंगार किया. इस दौरान भस्म आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए. इस दौरान बाबा महाकाल का जयकारा लगाए.

Baba Mahakal Darshan: बाबा महाकाल को मोगरे-गुलाब से किया गया श्रृंगार, देवी स्वरुप में दिए दर्शन, श्रद्धालु हुए मंत्र मुग्ध 

Ujjain Baba Mahakal: मध्य प्रदेश के उज्जैन में किसी भी पर्व की शुरुआत विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर से होती है. यही वजह है कि नवरात्रि के पहले दिन सोमवार तड़के भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल को देवी स्वरूप में श्रृंगार किया गया. बाबा को इस स्वरुप में देख यहां मौजूद सैकड़ो श्रद्धालु भाव विभोर हो गए और जयकारा लगाते नजर आए.

बाबा महाकाल को किया गया जल अर्पित

प्रतिदिन की तरह सोमवार तड़के 4 बजे महाकाल मंदिर के पट खोलकर पुजारियों ने गर्भगृह में विराजित देवी-देवताओं का पूजन कर बाबा महाकाल को जल अर्पित किया. इसके बाद दूध, दही, घी, शक्कर और फलों के रस से बने पंचामृत से अभिषेक कर बाबा को शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल, रुद्राक्ष की माला सिंदूर और पुष्पों की मालाएं अर्पित की गईं.

मोगरे-गुलाब से देवी स्वरूप में किया गया महाकाल का श्रृंगार

मोगरे और गुलाब के सुगंधित पुष्प अर्पित कर देवी स्वरूप में श्रृंगार किया. इस दौरान भस्म आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और बाबा महाकाल का जयकारा लगाते हुए आशीर्वाद लिया.

ऐसे हुई भस्मारती 

श्रृंगार के बाद भस्म आरती शुरू हुई. पुजारियों ने भस्म अर्पण से पहले प्रथम घंटाल बजाकर बाबा को हरिओम का जल अर्पित किया ध्यान किया. कपूर आरती कर ज्योतिर्लिंग को कपड़े से ढांककर भस्म रमाई और फल और मिष्ठान का भोग अर्पित किया. परंपरा के अनुसार महा निर्वाणी अखाड़े की ओर से भस्म अर्पित की गई. मान्यता भस्म अर्पण के बाद बाबा महाकाल ने निराकार से साकार रूप में दर्शन देते हैं.

ये भी पढ़े: Sanchi Dairy Price Cute: मध्य प्रदेश में कम हो गए सांची ब्रांड के पनीर-घी-मक्खन के दाम, नई दरें लागू, देखिए पूरी लिस्ट

ये भी पढ़े: 'पन्ना की तमन्ना है कि हीरा मुझे मिल जाए...' मात्र 200 रुपये में गरीब महिला बनीं करोड़पति, 8 हीरे लगे हाथ

ये भी पढ़े: Navratri 2025 Day 1: नवरात्रि के पहले दिन करें मां शैलपुत्री की पूजा, यहां जानें महत्व, विधि और मंत्र से आरती तक

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close