Panna Diamond: पन्ना की तमन्ना है कि हीरा मुझे मिल जाए... जी हां, मध्य प्रदेश के पन्ना के हर शख्स की यही मुराद होती है. ऐसा होता भी है.... रातों-रात पन्ना की धरती किसी को भी रंक से राजा बना देती है. बीते दिन भी यहां की धरती ने मजदूर महिला की किस्मत बदली दी. दरअसल, मध्य प्रदेश के पन्ना में मजदूरी करने वाली एक महिला को एक सप्ताह के भीतर आठ बेशकीमती हीरे मिले हैं, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये है. मजदूर महिला रचना गोलदार बड़गड़ी गांव की रहने वाली है. रचना को एक सप्ताह में आठ हीरे हाथ लगे हैं, जिसका कुल वजन 2.53 कैरेट है और इनमें छह उच्च गुणवत्ता वाले हैं.
पन्ना की धरती ने बदल दी महिला की किस्मत
सिंह ने बताया कि इन सभी हीरों को महिला ने हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है और इन्हें आगामी नीलामी में रखा जाएगा.
एक व्यापारी ने बताया कि पन्ना का हीरा 2.53 कैरेट के एक अच्छी गुणवत्ता वाली है. हीरे की नीलामी में कीमत उसकी कटाई, रंग, स्पष्टता और आकार पर निर्भर करेगी, जो कुछ लाख रुपये से लेकर कई करोड़ रुपये तक हो सकती है. उदाहरण के लिए- एक उत्कृष्ट कट, VS1 स्पष्टता और G रंग वाले 2 कैरेट हीरे की कीमत $30,000 (लगभग 25 लाख रुपये) हो सकती है, इसलिए 2.53 कैरेट के उच्च गुणवत्ता वाले हीरे की कीमत बहुत अधिक हो सकती है.

एक व्यापारी ने बताया कि नीलामी में कौन से लोग आते हैं उसे पर भी बहुत ज्यादा निर्भर करता है, क्योंकि अगर कंपटीशन अच्छा हो गया तो यही हीरा लगभग 60 लाख तक जा सकता है.
महिला मजदूर के हाथ लगे आठ हीरे
गोलदार ने खदान क्षेत्र हजारा मुद्दा में पट्टा लिया था और खुदाई के दौरान उसे यह हीरे मिले हैं. पन्ना में खदान तो कई लोगों के पास है पर हीरा हर किसी के हाथ नहीं लगता. कुछ लोग तो कई साल से खदान का पट्टा लेकर हीरा खोज रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें नहीं मिला.
लोकल भाषा में 'खदान पट्टा' को चाल कहते हैं. चाल एक प्रकार की परत होती और इसमें हीरे मिलते हैं.
महिला रचना गोलदार को मिले 8 हीरे
हीरा मिलने वाली बंगाली महिला का नाम रचना गोलदार है. ग्राम पंचायत बड़गडी खुर्द के रहने वाले राधा रमन गोलदार ने पत्नी रचना के नाम से हीरा कार्यालय से हीरे की खदान के लिए पट्टा बनवाया था. खुदाई के दौरान उसके निजी खेत से एक हफ्ते के दौरान 8 हीरे निकले हैं. इन सभी हीरों को उसने हीरा कार्यालय पन्ना में जमा करवाया गया है, जो अगली नीलामी में बिक्री के लिए रखे जाएंगे.

हीरे की खदान लगाने वाली रचना गोलदार ने बताया, 'निजी खेत में हीरा कार्यालय से हीरे की खदान के लिए पट्टा बनवाया था. और फिर यहीं खदान लगाई थी. इसमें एक हफ्ते में एक-एक करके 8 हीरे मिले हैं. इन सभी हीरों को हीरा कार्यालय पन्ना में जमा करवा दिया है. वह घर में अकेली रहती हैं इसलिए सभी हीरे जमा करवा दिए हैं. उनका मकान भी खेत की जमीन पर ही बना है और वो वहीं रहती हैं और यहीं पर हीरे की खेत खदान लगी है.

Panna Diamond: रचना गोलदार ने निजी खेत में हीरा कार्यालय से हीरे की खदान के लिए पट्टा बनवाया था, जहां उनका मकान भी है.
खदान का किराया 200 रुपये
पन्ना में आठ मीटर लंबाई और चौड़ाई वाली हीरा खदान 200 रुपये प्रति वर्ष के मान से शुल्क देकर ली जा सकती है. यह खदान एक जनवरी से 31 दिसंबर तक मान्य होती है. यहां हर तीन महीने में हीरों की नीलामी होती है, जिसमें देश भर के हीरा व्यापारी शामिल होते हैं. हीरे की कीमत वजन, कट, रंग और पारदर्शिता पर तय होती है. सरकार नीलामी की अंतिम कीमत से 12 प्रतिशत काटती है, जिसमें 11 प्रतिशत रॉयल्टी और एक प्रतिशत टीडीएस शामिल है. शेष रकम हीरा खोजने वाले को दी जाती है.
ये भी पढ़े: 13 साल से खिलाड़ियों को हैं उत्कृष्ट खिलाड़ी सम्मान इंतजार, प्रोत्साहन मिले तो मैदान में चमकेगा छत्तीसगढ़