Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे राम मंदिर (Ram Mandir) में आगामी 22 जनवरी को भगवान राम (Lord Rama) की प्राण प्रतिष्ठा होगी. पूरे देश में इसकी तैयारी चल रही है. कई राज्यों से इस समारोह के लिए पूजन सामग्री, भेंट और उपहार भेजे जा रहे हैं. लोगों की जनभावनाओं को देखते हुए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) ने 22 जनवरी को राज्य में ड्राई डे (Dry Day) की घोषणा कर दी है.
यह भी पढ़ें : जनता देख रही है, जल्द जवाब देगी... राम मंदिर को लेकर विपक्ष पर सीएम मोहन यादव ने साधा निशाना
मध्य प्रदेश में रहेगा 'ड्राई डे'
रविवार को मीडिया से बात करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा, '22 तारीख हम सभी के लिए एक अलग प्रकार की तारीख है. इसी दिन अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह के अंदर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा. प्रधानमंत्री स्वयं वहां उपस्थित रहेंगे. पूरा देश रोमांचित है. अपने अत्यंत आदर और श्रद्धा के साथ वह पूरा घटनाक्रम निहारना चाहता है.'
उन्होंने कहा, 'सरकार भी जनभावनाओं के साथ है. हमने निर्णय किया है कि 22 तारीख को ड्राई डे रहेगा यानी उस दिन मदिरा और भांग की सभी दुकानें बंद रहेंगी. हमने उस दिन सभी प्रकार के मादक द्रव्यों की दुकानों को बंद करने का निर्णय लिया है.'
यह भी पढ़ें : MP के इस जिले में 1 फरवरी से सिंगल यूज प्लास्टिक हो जाएगी बैन, लिया स्वच्छता का संकल्प
छत्तीसगढ़ के सीएम ने भी घोषणा
इससे पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर राज्य में 'ड्राई डे' घोषित किया था. अपने वीडियो मैसेज में उन्होंने कहा था कि यह हमारा सौभाग्य है कि छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल है. अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित होने वाला है.
सीएम साय ने कहा, 'पूरे छत्तीसगढ़ में खुशी का माहौल है. इस दिन पूरे प्रदेश में उत्सव का माहौल रहेगा. घरों में दीपावली की तरह दीप भी प्रज्ज्वलित किए जाएंगे. छत्तीसगढ़ सरकार ने 22 जनवरी को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में ड्राई डे घोषित करने का निर्णय लिया है.'