Ashoknagar Bus Fire: खनियाधाना से इंदौर जा रही बालाजी यात्री बस में भीषण आग लग गई. आग देखकर स्लीपर बस में बैठी सवारियों में भगदड़ मच गई. वहीं आग को देख खेतों में काम कर रहे ग्रामीण दौड़ पड़े और बस में सवार यात्रियों को बस से बाहर निकाला. घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची. यह हादसा अशोकनगर के ईसागढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बमनावर के पास डेलकेवर गांव के पास हुआ है.
यात्री बस में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
अशोकनगर जिले के ईशागढ थाना क्षेत्र के बमनावर गांव के पास स्लीपर बस में अचानक आग लग गई. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई और ग्रामीणों की सहायता से सभी यात्रियों को कांच तोड़कर निकाल लिया गया. हालांकि इस घटना में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया तो कुछ स्टूडेंट्स के रिकॉर्ड भी जलकर नष्ट हो गए.
मौके पर नहीं पहुंचे जिम्मेदार अधिकारी
खबर लिखने तक कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, लेकिन लोगों का हुजूम इस जली हुई बस को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. इस भीषण अग्निकांड में हुए नुकसान की तस्वीरें सामने आई हैं. जगह-जगह यात्रियों का जला हुआ सामान नजर आ रहा है.

बताया जा रहा है कि इस बस में 100 से अधिक यात्री सवार थे. वहीं बस के अंदर गेंहू, मक्का और मूमफली की बोरियां रखी हुई थी. जिसको देखकर कहा जा सकता है कि इसमें लगेज भरा हुआ था.

इस आगजनी में बस पूरी तरह जल गई. ग्रामीणों की मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

बस पिछोर खनियाधाना से चलकर ईसागढ़ अशोकनगर के रास्ते इंदौर जा रही थी.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इन बसों में जमकर भाड़ा भरकर चलाया जाता है. इस हादसे के बाद प्रशासन ने जांच की बात कही है, लेकिन सुबह 9 बजे तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी और जांच दल मौके पर नहीं पहुंचा.