
Archana Tiwari missing Case: इंदौर से कटनी के लिए ट्रेन से रवाना हुई अर्चना तिवारी नामक युवती के रहस्यमय ढंग से लापता हो गई है. इस मामले में ग्वालियर कनेक्शन सामने आया है. पता चला है कि युवती की ग्वालियर में पदस्थ एक आरक्षक से मोबाइल पर बातचीत चल रही थी. उसने अर्चना का इंदौर से ग्वालियर का एक ट्रेन टिकट भी बुक कराया था.
ग्वालियर से जुड़ा अर्चना तिवारी का कनेक्शन
मध्य प्रदेश के कटनी जिले की रहने वाली अर्चना 7 अगस्त को रक्षाबंधन मनाने के लिए इंदौर से कटनी के लिए नर्मदा एक्सप्रेस के एसी कोच बी 3 में सवार हुई थी, लेकिन वो गायब हो गई. इसके बाद से उसकी लोकेशन मिसिंग है, जबकि सीट पर उसका बैग मिला था. अर्चना तिवारी का सपना सिविल जज बनने का था.
आरक्षक ने इंदौर-ग्वालियर यात्रा के लिए अर्चना का कराया था टिकट बुक
लगभग 12 दिन से गायब हुई युवती का कनेक्शन ग्वालियर में भी मिला है. जांच में पता चला कि युवती की ग्वालियर के भंवरपुरा थाने में पदस्थ आरक्षक से बात हो रही थी. आरक्षक ने युवती का इंदौर से ग्वालियर का ट्रेन टिकट भी बुक कराया था. इस मामले की जांच कर रही जीआरपी की टीम ग्वालियर पहुंचकर आरक्षक से पूछताछ कर रही है.
आरक्षक से पूछताछ जारी
दरअसल, ट्रेन से युवती अर्चना तिवारी के गायब होने के बहुचर्चित मामले में जीआरपी पुलिस की टीम ने ग्वालियर में डेरा डाला हुआ है. जीआरपी के अफसरों ने भंवरपुरा थाने में पदस्थ आरक्षक राम तोमर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. टीम सोमवार को ही ग्वालियर पहुंची थी.
आरक्षक- अर्चना के बीच लगातार हो रही थी बात
जीआरपी को सूचना मिली थी कि भंवरपुरा थाने में पदस्थ राम तोमर से युवती की लगातार बातचीत हुई है. राम तोमर ने अर्चना का इंदौर से ग्वालियर का ट्रेन टिकट भी कराया था. हालांकि आरक्षक पूछताछ में इस टिकट पर यात्रा न करने का बयान दे रहा है. इस टिकिट पर यात्रा के संबंध में टीम रेलवे से जानकारी ले रही है. बता दें कि इस मामले की और कड़िया जोड़ने की कोशिश में भोपाल जीआरपी भी जुटी हुई है.
ये भी पढ़े: MP Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट की बैठक आज, कई महत्वपूर्ण फैसलों को मिलेगी मंजूरी