
Madhya Pradesh Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की अध्यक्षता में आज यानी 19 मई को मध्य प्रदेश कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) होगी. यह बैठक मंत्रालय में मंगलवार सुबह 11 बजे होगी, जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है. इसके अलावा कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.
कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी
1. इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को लेकर कैबिनेट की बैठक में चर्चा होगी.
2. बैरसिया स्थित इलाके में 210 एकड़ में यूनिट तैयार करने को लेकर सरकार फैसला लेगी.
3. टेलीविजन इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल सहित कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम के पार्ट बनाने को लेकर सरकार क्लस्टर तैयार कर रही है.
4. श्री कृष्ण पाथेय योजना को लेकर भी रोड मैप पर भी आज की बैठक में चर्चा की संभवाना
क्या है श्री कृष्ण पाथेय योजना?
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने श्रीकृष्ण पाथेय अभियान की शुरुआत की है., जो एक अग्रणी सांस्कृतिक पहल है. इस अभियान के तहत भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़े प्रमुख ऐतिहासिक और आध्यात्मिक स्थलों को एक एकीकृत तीर्थ यात्रा मार्ग में जोड़ रहा है. यह पवित्र सर्किट वृंदावन, उज्जैन, जानापाव, अमझेरा और द्वारका जैसे स्थलों को जोड़ता है, जो भगवान कृष्ण की लीलाओं से गहराई से जुड़े हैं.
ये भी पढ़े: छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना, आज हो सकता है नाम का ऐलान, मंत्री बनने की रेस में ये विधायक
ये भी पढ़े: Chhattisgarh Cabinet Meeting: आज साय कैबिनेट की बैठक, इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर हो सकते हैं फैसले