छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां NEET (नीट) की तैयारी कर रही एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है. पीड़िता ने युवक पर शादी का झांसा देकर लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाने और गर्भवती होने के बाद शादी से इनकार करने का आरोप लगाया है. मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
NEET की तैयारी के लिए आई थी बिलासपुर
पीड़िता की उम्र 23 वर्ष बताई गई है और वह मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की रहने वाली है. वर्ष 2024 में वह मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET की कोचिंग के लिए बिलासपुर आई थी. पढ़ाई के दौरान उसने तारबाहर थाना क्षेत्र में एक किराए का मकान लिया था, जहां रहकर वह परीक्षा की तैयारी कर रही थी.
युवक से पहचान, फिर बढ़ती नजदीकियां
जानकारी के अनुसार, सितंबर 2024 में युवती की पहचान लोरमी निवासी मोहम्मद मुस्लिम खान से हुई. युवक का अक्सर उस इलाके में आना-जाना था, जहां युवती रहती थी. बातचीत के दौरान उसने खुद को डॉक्टर बताया और धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हो गई. मोबाइल नंबरों के आदान-प्रदान के बाद बातचीत का सिलसिला बढ़ता गया और यह रिश्ता प्रेम-संबंध में बदल गया.
शादी का वादा, फिर शारीरिक संबंध
पीड़िता का आरोप है कि मोहम्मद मुस्लिम खान ने उससे शादी करने का वादा किया. इसी भरोसे पर युवक उसके किराए के कमरे में आने-जाने लगा. इस दौरान दोनों के बीच कई बार शारीरिक संबंध बने. युवती का कहना है कि यह सब शादी के आश्वासन पर हुआ.
गर्भवती होने पर बदला रवैया
कुछ महीनों बाद युवती को पता चला कि वह गर्भवती है, जब उसने युवक से शादी करने की बात कही तो उसने साफ इनकार कर दिया. इसके बाद उसने बातचीत भी बंद कर दी और उससे दूरी बना ली. युवक के इस व्यवहार से मानसिक रूप से परेशान होकर युवती ने पुलिस का सहारा लिया.
पुलिस ने दर्ज किया दुष्कर्म का मामला
पीड़िता की शिकायत पर तारबाहर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में FIR दर्ज कर ली है. थाना प्रभारी वीरेंद्र अनंत ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा.
जांच जारी, पुलिस जुटा रही साक्ष्य
फिलहाल पुलिस पीड़िता के बयान,मेडिकल रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच कर रही है. यह मामला एक बार फिर उन युवतियों की सुरक्षा और भरोसे के सवाल खड़े करता है, जो पढ़ाई के लिए दूसरे शहरों में रहकर संघर्ष कर रही हैं.