
Sagar Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने अधिकारियों के सामने ही खुद को आग लगाने की कोशिश की है. युवक ने मौके पर ही अपने ऊपर केरोसिन डाल लिया, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया. गनीमत रही कि पुलिसकर्मियों ने समय रहते उसे रोक लिया और बड़ा हादसा टल गया.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, आत्मदाह का प्रयास करने वाला युवक 108 एम्बुलेंस में पायलट है. युवक ने 108 एम्बुलेंस के जिला अधिकारी रविन्द्र खरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह लगातार उससे रिश्वत की मांग कर रहे थे. रिश्वत नहीं देने पर उसे प्रताड़ित किया जा रहा था और ट्रांसफर की धमकी दी जा रही थी. युवक का कहना है कि इसी परेशानी के चलते उसने मजबूर होकर जनसुनवाई में यह कदम उठाया. घटना के बाद पुलिस ने स्थिति को काबू में कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें :- PWD Office कर्मियों के विवाद ने लिया हिंसक रूप, टाइम कीपर पर चाकू से हमला कर हुआ फरार
कुछ भी कहने से बच रहे अधिकारी
फिलहाल, रिश्वत और प्रताड़ना के आरोपों को लेकर अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. लेकिन, इस घटना ने जिले की प्रशासनिक व्यवस्था और भ्रष्टाचार पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें :- छत्तीसगढ़ में 10 हजार से अधिक स्कूलों का युक्तियुक्तकरण पूरा, 16 हजार शिक्षक एवं प्राचार्य हुए समायोजित