विज्ञापन

New Aadhaar App: आधार एप का फुल वर्जन लॉन्च; अब आप मोबाइल से ही कर सकेंगे घर बैठे ये काम

New Aadhaar App: अक्सर फिजिकल आधार की फोटोकॉपी देने पर डेटा के गलत इस्तेमाल का खतरा माना जाता रहा है. नए एप में डिजिटल वेरिफिकेशन की सुविधा मिलने से ऐसे मामलों में काफी कमी आने की उम्मीद है. UIDAI के अनुसार, यह बदलाव आधार डेटा सुरक्षा को और मजबूत करेगा.

New Aadhaar App: आधार एप का फुल वर्जन लॉन्च; अब आप मोबाइल से ही कर सकेंगे घर बैठे ये काम
New Aadhaar App: आधार एप का फुल वर्जन लॉन्च; अब आप मोबाइल से ही कर सकेंगे घर बैठे ये काम

Aadhaar App Full Version Dedication to the Nation: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आज यानी 28 जनवरी 2026 को आधार एप का फुल वर्ज़न (Aadhaar App Full Version) लॉन्च करने जा रहा है. नए एप को राष्ट्र को समर्पित करेंगे रेलवे, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव. वहीं इस कार्यक्रम में वाणिज्य एवं उद्योग तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद भी मौजूद रहेंगे. UIDAI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कई पोस्ट कर बताया कि अभी तक एप में जुड़े कई फीचर्स लॉक थे, जो आज फुल वर्ज़न लॉन्च के साथ सक्रिय हो जाएंगे.

नए एप से घर बैठे होंगे कई काम How to Work New Aadhaar App

UIDAI की इस नई एप में कई अहम फीचर्स जोड़े गए हैं, जिनके बाद आधार से जुड़े कई बड़े काम अब बिना आधार सेवा केंद्र जाए पूरे हो सकेंगे. UIDAI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कई पोस्ट कर बताया कि अभी तक एप में जुड़े कई फीचर्स लॉक थे, जो आज फुल वर्ज़न लॉन्च के साथ सक्रिय हो जाएंगे. इसके बाद यूजर्स घर बैठे मोबाइल नंबर, पता और आगे चलकर नाम व ई-मेल भी अपडेट कर सकेंगे.

नए एप में मिलेंगे ये प्रमुख फीचर New Aadhaar App Features

  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर घर बैठे बदला जा सकेगा
  • नया पता अपडेट करने की सुविधा मिलेगी
  • आगे चलकर नाम और ई-मेल अपडेट करने की सुविधा भी जोड़ी जा सकती है
  • फिजिकल आधार कार्ड की जरूरत काफी कम हो जाएगी

UIDAI का कहना है कि एप का फुल वर्ज़न लॉन्च होने के बाद नागरिकों को आधार से जुड़े अधिकांश कार्य मोबाइल पर ही उपलब्ध होंगे.

मोबाइल ही बनेगा आपकी पहचान

  • नई आधार एप के बाद कई जगहों पर फिजिकल आधार कार्ड या उसकी फोटोकॉपी ले जाना जरूरी नहीं रहेगा.
  • होटल, गेस्ट हाउस, म्यूजिक कॉन्सर्ट या किसी ऑफिस में
  • केवल एप का QR कोड दिखाकर पहचान सत्यापन किया जा सकेगा
  • इससे पहचान दिखाने की प्रक्रिया तेज और सुरक्षित दोनों होगी.

डेटा सुरक्षा होगी और मजबूत

अक्सर फिजिकल आधार की फोटोकॉपी देने पर डेटा के गलत इस्तेमाल का खतरा माना जाता रहा है. नए एप में डिजिटल वेरिफिकेशन की सुविधा मिलने से ऐसे मामलों में काफी कमी आने की उम्मीद है. UIDAI के अनुसार, यह बदलाव आधार डेटा सुरक्षा को और मजबूत करेगा.

ऐसे करें नया एप इंस्टॉल How To Install New Aadhaar App

  • Google Play Store से Aadhaar App इंस्टॉल करें
  • आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग इन करें
  • मांगी गई बुनियादी जानकारी भरें
  • OTP के जरिए वेरिफिकेशन पूरा करें
  • इसके बाद एप में सभी विकल्प सक्रिय हो जाएंगे

एक बार सेटअप पूरा होने के बाद यह एप आपके फोन में आपकी डिजिटल पहचान के रूप में काम करेगी.

परिवार और यात्रियों के लिए भी खास फायदा

UIDAI ने बताया कि यात्रा के दौरान अक्सर परिवार के सदस्यों के पहचान पत्र संभालना मुश्किल होता है. नए Aadhaar App से यह परेशानी खत्म होगी, क्योंकि सभी की डिजिटल पहचान एक ही एप में संभाली जा सकेगी.

यह भी पढ़ें : Aadhaar For Students: आधार अपडेट नहीं तो होगा नुकसान? MP में विद्यार्थी के लिए आधार, अब विद्यालय के द्वार

यह भी पढ़ें : Cabinet Decisions: मोहन सरकार ने पचमढ़ी नगर को अभयारण्य से अलग किया; कैबिनेट में इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

यह भी पढ़ें : AIIMS Bhopal Chain Snatching: पुलिस ने गठित की जांच टीम, CCTV फुटेज की मदद से तलाशे जा रहे हैं सुराग

यह भी पढ़ें : Cyber Fraud: छोटे शहरों में बढ़ता साइबर जाल; विदिशा में 33 खातों से लाखों की ठगी का पर्दाफाश

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close