विज्ञापन

बैंगन की खेती से किसान हुआ मालामाल, जानिए कटनी के संतोष ने कैसे किया ये कमाल

Brinjal Cultivation: कृषि अधिकारी बताते हैं कि खेती में किसानों को समन्वित खेती की आवश्यकता है, जिसमें अनाज की फसलें है, उसके साथ साथ अन्य वानिकी या सब्जियों की खेती करने की आवश्यकता है और उसी का यह उदाहरण है.

बैंगन की खेती से किसान हुआ मालामाल, जानिए कटनी के संतोष ने कैसे किया ये कमाल

Baigan Ki Kheti: मध्य प्रदेश के कटनी (Katni) में एक किसान (MP Farmer) ने बैगन की खेती (Brinjal Cultivation) में उन्नत तकनीक अपनाकर की लाखों की कमाई, कृषि विभाग के अधिकारी (Agriculture Officer) ने बताया कि किसानों की दोगुनी कमाई (Income) का ये अच्छा उदाहरण है. कटनी जिले के धरवारा गांव के एक किसान ने बैगन की खेती में उन्नत तकनीक अपनाकर लाखों रुपए की कमाई कर चुके हैं. किसान संतोष पटेल ने केवल एक एकड़ में ही बैगन की खेती करते हुए अबतक 8 लाख रुपए का बैंगन बेच चुके हैं. ये क्रम अभी भी जारी है. इस किसान की उन्नत तकनीक को देखकर कृषि विभाग के अधिकारी ने इस खेती की सराहना करते हुए इसे किसानों की आय दोगुनी होने का एक अच्छा उदाहरण बताया है.

किसान और अधिकारी का क्या कहना है?

एनडीटीवी की टीम ने धरवारा गांव में जाकर किसान और कृषि अधिकारी से बात की. किसान संतोष पटेल ने बताया कि वह एक एकड़ में बैगन की खेती कर रहे है, पिछले साल रायपुर से 2000 ग्राफ्टेड पौधे लाए थे जिसमें 50 दिन बाद फल आने लगे और अबतक लगातार फल रहे है. अबतक 8 लाख रुपए की बैगन की बिक्री कर चुके है. बैगन की खेती में लागत 2 लाख रुपए आई है. मेंटिनेंस में ड्रिप के माध्यम से सिंचाई करते है और कीट की रोकथाम के लिए कीटनाशक का छिड़काव करते हैं.

कृषि विभाग के उपसंचालक मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि राज्य शासन की मंशा जिसमें किसानों की आय कैसे दोगुनी की जाय जिसका यह बहुत अच्छा उदाहरण है. खेती में परंपरागत खेती गेहूं और धान की खेती करने से उतना उत्पादन नहीं मिल पाता है जिसमें किसान को आर्थिक लाभ हो सके.

यहां पर कृषक संतोष पटेल के द्वारा गेहूं के साथ बैगन की खेती की जा रही है, जिसमें अबतक 8 लाख रुपए की आमदनी प्राप्त हो चुकी है. शासन की तरफ से इस तरह की खेती करने से ज्यादा फायदेमंद होता है. यहां पर बैगन की ग्राफ्टेड खेती की जा रही है जिसमें कम रोग लगते है और उत्पादन के साथ लाइफ भी ज्यादा रहती है.

यह भी पढ़ें : E-Mandi Yojana: नए साल से MP के किसानों को मंडी में हाइटेक सुविधा, CM मोहन ने कहा- ये टेंशन होगी दूर

यह भी पढ़ें : Drug Dealer: 20 साल से कर रहा था नशे का करोबार, करोड़ों की संपत्ति, बिलासपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

यह भी पढ़ें : सभी रैन बसेरों में मिलेगी राम-रोटी, CM मोहन देर रात जरूरतमंदों के बीच पहुंचे, रैन बसेरों में बांटे कंबल

यह भी पढ़ें : NIA Raid: प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन के मामले में NIA का एक्शन, छत्तीसगढ़ की इन जगहों में हुई तलाशी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close