विज्ञापन

Viral Video: दमोह में किसानों ने 'लूट' ली खाद की बोरियां, मौके पर पहुंची पुलिस ने भांजी लाठियां

मध्यप्रदेश के दमोह में किसानों द्वारा कथित तौर पर खाद लूट का वीडियो वायरल हो रहा है...जिसमें किसान ट्रक से खाद की बोरियां लेकर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि तभी मौके पर पुलिस एक टीम पहुंच जाती हैं और हल्का बल प्रयोग कर किसानों को रोक लेती है...लेकिन ये पूरी घटना खाद वितरण में अव्यवस्था की बात को उजागर करती है.

Viral Video: दमोह में किसानों ने 'लूट' ली खाद की बोरियां, मौके पर पहुंची पुलिस ने भांजी लाठियां

Damoh Fertilizer Loot: मध्यप्रदेश के दमोह में किसानों द्वारा कथित तौर पर खाद लूट का वीडियो वायरल हो रहा है...जिसमें किसान ट्रक से खाद की बोरियां लेकर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि तभी मौके पर पुलिस एक टीम पहुंच जाती हैं और हल्का बल प्रयोग कर किसानों को रोक लेती है...लेकिन ये पूरी घटना खाद वितरण में अव्यवस्था की बात को उजागर करती है. जिले के कलेक्टर सुधीर कोचर का कहना है कि एक साथ 9 हजार किसान वहां इकट्ठा हो गए थे. हमने इतनी बड़ी संख्या में इंतजाम नहीं किया था. फिलहाल हालात पूरी तरह से काबू में है.

पुलिस और किसानों में हो गई बहसबाजी

दरअसल वायरल वीडियो दमोह के तेंदूखेड़ा का है. आरोप है कि यहां खाद वितरण केंद्र पर खाद लेकर आये ट्रक से खाद की बोरियां लूट ली गई है. जब मौके पर पुलिस ने बल प्रयोग किया तो किसानों के साथ उनकी जमकर बहसबाजी हुई.  बताया जा रहा है कि बीते दिनों खाद और यूरिया नहीं मिलने की वजह से गुस्साए किसानों ने करीब पांच घंटे तक स्टेट हाईवे को जाम कर दिया था. इस दौरान भी काफी हंगामा हुआ था. हालांकि इसके बाद प्रदेश सरकार ने मामले का संज्ञान लिया. क्षेत्रीय विधायक और सूबे के संस्कृति मंत्री धर्मेन्द्र लोधी की पहल पर तेंदुखेडा के किसानों को खाद मुहैया कराए जाने का आदेश जारी हुआ था. इसके बाद दमोह के कलेक्टर ने तीन दिनों 7,8 और 11 अगस्त को किसानों को खाद देने के ऐलान किया. जिसमें एक किसान को बही पर दो बोरी खाद-यूरिया देने की बात हुई. ये खाद वितरण टोकन के आधार पर होना था लेकिन इसके बावजूद व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे थे.

खाद के ट्रक पर टूट पड़े किसान

सोमवार को यहां के खाद-गोदाम डबल लॉक में खाद से भरा ट्रक पहुंचा तो किसानों ने उस पर धावा बोल दिया. जिसके हाथ जो बोरी आई उसे लूट लिया. हालांकि तभी मौके पर पुलिस पहुंची और किसानों को रोका. पुलिस की पहल पर कई किसान जो बोरी लेकर गए थे उसे वापस भी ले आए. फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. कलेक्टर सुधीर कोचर का कहना है कि यहां 8 से 9 किसानों के जुट जाने के बाद थोड़ी देर के लिए कुछ अफरातफरी हुई थी लेकिन उसे तुरंत ही कंट्रोल कर लिया गया. हमारे पास तीन हजार किसानों को ही देने लायक खाद उपलब्ध था. बहरहाल अब जिन किसानों के पास टोकन है उन्हें खाद दिया जा रहा है और जिनके पास टोकन नहीं है उन्हें टोकन लेने के लिए भेजा रहा है. कलेक्टर ने ये भी कहा कि खाद की कोई कमी नहीं है और सभी किसानों को खाद मुहैया कराने की कोशिश की जा रही है. लेकिन उन्हें भी धैर्य और अनुशासन बनाए रखने की जरूरत है. हम सभी को खाद उपलब्ध कराने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे.

ये भी पढ़ें: Fertilizer Shortage: बालोद में खाद संकट से नाराज किसानों ने किया सड़क जाम, 10 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close