विज्ञापन

E-Mandi Yojana: नए साल से MP के किसानों को मंडी में हाइटेक सुविधा, CM मोहन ने कहा- ये टेंशन होगी दूर

Mandi App: मंडी एप के द्वारा किसान भाइयों के लिये प्रक्रिया को सरल बनाया गया है. किसानों को यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है कि वह मंडी आने से पहले मंडी में अपनी प्रवेश पर्ची स्वयं अपने मोबाइल से बना सकते हैं.

E-Mandi Yojana: नए साल से MP के किसानों को मंडी में हाइटेक सुविधा, CM मोहन ने कहा- ये टेंशन होगी दूर

E-Mandi Yojana in MP: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा है कि ई-मंडी योजना (E-Mandi Yojana) एक जनवरी 2025 से प्रदेश की बी-क्लास की 41 मंडियों में विस्तारित की जा रही है. मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड (Mandi Board) अपनी महत्वपूर्ण ई-मंडी योजना का विस्तार कर रहा है. एमपी में पहले से ई-मंडी योजना 42 मंडियों में क्रियाशील है. मंडियों को सर्वसुविधायुक्त बनाने के लिये प्रदेश में निरंतर कार्य किया जा रहा है. ई-मंडी योजना से किसान मंडियों में अपनी उपज के विक्रय के लिये स्वयं अपनी पर्ची बना सकेंगे. मंडी एप (Mandi App) से किसानों को सुविधा होगी. उन्हें उपज विक्रय के लिये या प्रवेश पर्ची के लिये लाईन में नहीं लगना होगा. ई-मंडी योजना के तहत मंडी प्रांगण में प्रवेश से लेकर नीलामी, तौल तथा भुगतान तक की कार्यवाही कंप्यूटराइज्ड रहेगी. मंडियों को हाईटेक बनाया जा रहा है. लक्ष्य रखा गया है कि 01 अप्रैल 2025 से सभी 259 मंडियां ई-मंडी के रूप में कार्य करें.

नीलामी की कार्यवाही भी मोबाइल पर

नीलामी की कार्यवाही की जानकारी किसानों को मोबाइल पर भी प्राप्त होगी. तुलावटी भाईयों को ई-मंडी योजना का प्रशिक्षण दिया गया है. वे एंड्रॉयड मोबाइल पर की गई तौल का फाइनल वजन दर्ज करेंगे और उन्हें कोई भी जानकारी लिखने की आवश्यकता नहीं रहेगी. साथ ही व्यापारी साथियों को भी भुगतान पत्रक बनाने की आवश्यकता नहीं रहेगी. ई-मंडी योजना में व्यापारी की आईडी पर रेडीमेड भुगतान पत्रक प्रदर्शित होगा. व्यापारी को उनके द्वारा किसानों को किये जा रहे भुगतान की सिर्फ एंट्री ही करनी होगी.

एक बार प्रवेश पर्ची बन जाने पर बार-बार उन्हें अपना संपूर्ण डाटा मंडी में देने की आवश्यकता नहीं रहेगी. प्रवेश पर्ची बन जाने से किसान सीधे मंडी प्रांगण के नीलामी स्थलों पर जाकर अपनी कृषि उपज की नीलामी करा सकते हैं.

ई-मंडी योजना में बी-श्रेणी की 41 मंडियां

1. कृषि उपज मंडी समिति बैरसिया,
2. कृषि उपज मंडी समिति भैरूंदा,
3. कृषि उपज मंडी समिति औबेदुल्लागंज,
4. कृषि उपज मंडी समिति रायसेन,
5. कृषि उपज मंडी समिति सिरोंज,
6. कृषि उपज मंडी समिति ब्यावरा,
7. कृषि उपज मंडी समिति पचौर,
8.कृषि उपज मंडी समिति नरसिंहगढ़,
9. कृषि उपज मंडी समिति कुरावर,
10. कृषि उपज मंडी समिति खिरकिया,
11. कृषि उपज मंडी समिति नर्मदापुरम,
12. कृषि उपज मंडी समिति सांवेर,
13. कृषि उपज मंडी समिति महू,
14. कृषि उपज मंडी समितिमनावर,
15. कृषि उपज मंडी समितिकुक्षी,
16. कृषि उपज मंडी समितिधामनोद,
17. कृषि उपज मंडी समितिसनावद,
18. कृषि उपज मंडी समितिभीकनगांव,
19. कृषि उपज मंडी समितिबुरहानपुर,
20. कृषि उपज मंडी समितिमहिदपुर,
21. कृषि उपज मंडी समितितराना,
22. कृषि उपज मंडी समितिपिपल्या,
23. कृषि उपज मंडी समितिसैलाना,
24. कृषि उपज मंडी समितिशाजापुर,
25. कृषि उपज मंडी समितिदतिया,
26. कृषि उपज मंडी समितिकुम्भराज,
27. कृषि उपज मंडी समितिमुंगावली,
28. कृषि उपज मंडी समितिकोलारस,
29. कृषि उपज मंडी समितिश्योपुरकलां,
30. कृषि उपज मंडी समितिबीना,
31. कृषि उपज मंडी समितिखुरई,
32. कृषि उपज मंडी समितिहरपालपुर,
33. कृषि उपज मंडी समितिनिवाड़ी,
34. कृषि उपज मंडी समितिशहपुरा "भिटोनी",
35. कृषि उपज मंडी समितिसौंसर,
36. कृषि उपज मंडी समितिगाडरवाड़ा,
37. कृषि उपज मंडी समितिकरेली,
38. कृषि उपज मंडी समितिनरसिंहपुर,
39. कृषि उपज मंडी समितिगोटेगांव
40. कृषि उपज मंडी समितिसिवनी और
41. कृषि उपज मंडी समितिनागोद।

रियल टाइम होगा उपज रिकार्ड का मेंटिनेंस

ई-मंडी योजना से किसानों द्वारा मंडी में विक्रय की जा रही कृषि उपज का रिकार्ड संधारण रियल टाइम ऑनलाइन होगा. इससे मंडियों में भीड़-भाड़ भी नहीं होगी और असुविधा भी नहीं होगी. किसान भाइयों को प्रवेश, अनुबंध, तौल तथा भुगतान करने के बाद उनके मोबाइल पर एसएमएस तथा व्हाट्सएप मैसेज प्राप्त होगा. किसानों को यह जानकारी रहेगी कि उनकी उपज किस व्यापारी द्वारा कितने दाम पर खरीदी गई है.

यह भी पढ़ें : CG News: मंडी शुल्क से मुक्ति... साय सरकार का बड़ा फैसला, यहां मिलेगी पूरी छूट, अन्नदाताओं को हाेगा लाभ

यह भी पढ़ें : MP में मंडी व्यापारियों को मिली राहत, कृषि मंत्री ने कहा- पांच की जगह अब 30 वर्ष तक के लिये मिलेगा लायसेंस

यह भी पढ़ें : सभी रैन बसेरों में मिलेगी राम-रोटी, CM मोहन देर रात जरूरतमंदों के बीच पहुंचे, रैन बसेरों में बांटे कंबल

यह भी पढ़ें : NIA Raid: प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन के मामले में NIA का एक्शन, छत्तीसगढ़ की इन जगहों में हुई तलाशी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close