
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शुक्रवार 27 दिसंबर की रात भोपाल के रैन बसेरों का निरीक्षण किया. उन्होंने रैन बसेरों में राहगीरों, गरीबों, निराश्रितों से चर्चा की, उनके हालचाल जाने और सभी को कंबल वितरित किए. मुख्यमंत्री डॉ. यादव यादगार-ए-शाहजहांनी पार्क स्थित रैन बसेरा पहुंचे. उन्होंने रैन बसेरे में मौजूद लोगों से चर्चा कर उनके हालचाल जाने और रैन बसेरे की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. राहगीरों ने बताया कि यहां की सभी व्यवस्थाएं ठीक हैं. लेकिन भोजन की व्यवस्था भी होनी चाहिए. इस पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर भोपाल को निर्देशित किया कि सभी रैन बसेरों में राम-रोटी की व्यवस्था करें. दिव्यांग राहगीर ने बताया कि वह हर एक-दो दिन में आ जाते हैं, उनकी चार बेटियां हैं, गुजारे की कोई व्यवस्था नहीं है, इसलिए वे यहां आकर रहते हैं. इस पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कलेक्टर को दिव्यांग की हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने सभी को कंबल प्रदान किए.
आज भोपाल रेलवे स्टेशन के करीब स्थित रैनबसेरो की व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया एवं मुझे बताते हुए संतुष्टि है कि जिला प्रशासन ने ठहरने की समुचित व्यवस्था की है। इसी के साथ निराश्रित नागरिकों को कंबल भी बांटे। pic.twitter.com/MUDecwqxpD
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 27, 2024
यहां भी गए CM मोहन
CM मोहन यादव इसके बाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 के पास स्थित रैन बसेरा पहुंचे. रैन बसेरे का निरीक्षण कर उन्होंने वहां मौजूद सभी राहगीरों और गरीब व्यक्तियों से चर्चा कर उन्हें भी कंबल वितरित किए. मुख्यमंत्री ने यहां रहने वाली राहगीरों से चर्चा कर उनके यहां आकर रुकने की वजह पूछी. बताया गया कि सब आगे के सफर के लिए यहां रुके हैं.
ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए आज भोपाल रेलवे स्टेशन के करीब स्थित रैनबसेरो की व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया एवं मुझे बताते हुए संतुष्टि है कि जिला प्रशासन ने ठहरने की समुचित व्यवस्था की है। इसी के साथ निराश्रित नागरिकों को कंबल भी बांटे।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 27, 2024
मौके पर ही भोपाल कलेक्टर ने सभी रैन… pic.twitter.com/cLG5k2LDIn
खुले आसमान के नीचे रात बिताने की बात जानकार मुख्यमंत्री सभी महिलाओं को कंबल वितरित किए और कलेक्टर से कहा कि इन सभी के लिए भी व्यवस्थाएं की जाएं.
गरीब कल्याण के लिए सरकार कर रही है काम : CM
सीएम मोहन ने कहा कि सरकार गरीब और महिलाओं के कल्याण के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है. किसी भी गरीब को सरकार की योजनाओं से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा. सर्दी के इस मौसम में कंबल वितरण से जरूरतमंदों को बड़ी राहत मिली. मुख्यमंत्री ने राहगीरों से संवाद किया और उनकी समस्याओं की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि सरकार समाज के वंचित वर्गों के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तत्पर है. किसी भी व्यक्ति को बेसहारा नहीं रहने देंगे. गरीब कल्याण मिशन के तहत समाज के कमजोर तबकों को समर्थ बनाने के लिए हम हर कदम उठायेंगे.
यह भी पढ़ें : MP News : मरीजों से मिलने आधी रात कैंसर अस्पताल पहुंचे सीएम, 'मोहन' ने जाना गरीबों का हाल
यह भी पढ़ें : NIA Raid: प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन के मामले में NIA का एक्शन, छत्तीसगढ़ की इन जगहों में हुई तलाशी
यह भी पढ़ें : EVM नहीं बैलेट पेपर से होगा छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय, पंचायत का चुनाव
यह भी पढ़ें : MP-CG की स्कूलों पढ़ाया जाएगा वीर साहिबजादों का बलिदान, "मोहन-विष्णु" का ऐलान