विज्ञापन

Rewa News: पीएम श्री स्कूल रीवा की उपलब्धि; अखिल भारतीय शिक्षा समागम में चयनित हुई ये बेटी

Akhil Bharatiya Shiksha Samagam 2025: अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पूरे जबलपुर जोन से रीवा की बेटी रेणुका मिश्रा का चयन किया गया था.

Rewa News: पीएम श्री स्कूल रीवा की उपलब्धि; अखिल भारतीय शिक्षा समागम में चयनित हुई ये बेटी
Akhil Bharatiya Shiksha Samagam 2025: रीवा के नाम एक और उपलब्धि

Akhil Bharatiya Shiksha Samagam 2025: आज देश नई शिक्षा नीति की पांचवी वर्षगांठ मना रहा है. जिसके तहत दिल्ली के भारत मंडपम में अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें भाग लेने के लिए पूरे जबलपुर जोन से एकमात्र रीवा की बेटी रेणुका मिश्रा का चयन किया गया. उसने पीएम श्री योजना के तहत स्टूडेंट इन्नोवेशन काउंसिल हेल्थ सेक्टर से संबंधित सर्वाइवल बॉडी प्रोजेक्ट बनाया था. वहीं दूसरी और रीवा के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय एक को जबलपुर रीजन का सर्वश्रेष्ठ स्कूल चुना गया है और आज  देश के नाम पर समर्पित किया गया. दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मौजूद थे. वहीं रीवा में संभागीय कमिश्नर बीएस जामोद ने सिलापट्टिका का अनावरण किया.

रीवा के नाम उपलब्धि

यह रीवा के लिए गौरव का पल है, जब जबलपुर रीजन के सभी पीएम श्री स्कूलों मे सर्वश्रेष्ठ पीएम श्री स्कूल का चयन किया गया और उसमे रीवा के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय एक का नाम आया. इस स्कूल को आज देश के नाम समर्पित किया गया. वहीं दूसरी ओर आज पूरा देश नई शिक्षा नीति की पांचवी वर्षगांठ मना रहा है. जिसके तहत दिल्ली में एक भव्य कार्यक्रम भारत मंडपम में आयोजित किया गया. इस प्रोग्राम में देश और विदेश के शिक्षा विद् मौजूद थे.

अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पूरे जबलपुर जोन से रीवा की बेटी रेणुका मिश्रा का चयन किया गया था.

इस बेटी ने पीएम श्री योजना के अंतर्गत स्टूडेंट इन्नोवेशन काउंसिल के तहत बनाए गए प्रोजेक्ट के माध्यम से, एक शानदार प्रोजेक्ट बनाया था. जिसका नाम रखा गया सर्वाइवल बॉडी. यह प्रोजेक्ट पूरी तरीके से पीएम श्री विद्यालय के अंदर मौजूद अटल टिंकरिंग लैब में उपलब्ध सामानों का इस्तेमाल करके बनाई गई थी. जिसमें विद्यालय के शिक्षको ने मदद की थी. रीवा के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक में आयोजित कार्यक्रम में रीवा के संभागीय कमिश्नर बीएस जामोद जो पीएम श्री विद्यालय के संरक्षक भी होते हैं, उन्होंने रीवा के पीएम श्री विद्यालय को पूरे जबलपुर जोन में सर्वश्रेष्ठ स्कूल चुने जाने पर, प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्कूल के बच्चों और शिक्षकों को बधाई दी. साथ ही पीएम श्री स्कूल के रूप में सर्वश्रेष्ठ स्कूल और देश के नाम पर समर्पित किए गए रीवा के केंद्रीय विद्यालय की शिला पट्टिका का अनावरण किया.

स्कूल की प्राचार्य ने अपने स्कूल की इस उपलब्धि को लेकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आज हमारे लिए गौरव का पल है. जब हमारे स्कूल की एक छात्रा रेणुका मिश्रा, दिल्ली में पूरे जबलपुर जोन की ओर से हमारा प्रतिनिधित्व कर रही है.

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों को 1500 रुपए प्रतिमाह; CM मोहन का शगुन, जानिए कब आएगी 27वीं किस्त?

यह भी पढ़ें : International Tiger Day 2025: टाइगर स्टेट MP में बाघ की दहाड़ बरकरार; शून्य से शिखर तक का सफर

यह भी पढ़ें : Tech News: IIT इंदौर ने तैयार किया स्मार्ट ग्लास, गर्मी और सर्दी में अब नियंत्रित रहेगा आपकी इमारत का तापमान

यह भी पढ़ें : MP Anganwadi Supervisor Bharti: महिला पर्यवेक्षक भर्ती प्रक्रिया; डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तारीखें घोषित

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close