
MP Anganwadi Supervisor Bharti: मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ESB) द्वारा आयोजित पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा 2024 की मेरिट सूची अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है. महिला एवं बाल विकास द्वारा चयनित प्रतिभागियों के मूल दस्तावेजों का परीक्षण 4 से 7 अगस्त तक भोपाल स्थित संचालनालय, महिला एवं बाल विकास, विजया राजे वात्सल्य भवन, अरेरा हिल्स में किया जाएगा. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन उपरांत पात्र अभ्यर्थियों को पर्यवेक्षक पद के लिये नियुक्ति आदेश जारी किए जाएंगे. विभाग ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित तिथि को अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों के दावे पर आगे विचार नहीं किया जाएगा.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन MP Anganwadi Supervisor Document Verification
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कार्यक्रम को दो भागों – सीमित सीधी भर्ती और खुली सीधी भर्ती के तहत बांटा गया है, जिसमें कुल 560 चयनित प्रतिभागियों को आमंत्रित किया गया है. सीमित सीधी भर्ती के अंतर्गत डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 4 और 5 अगस्त को होगी. 4 अगस्त को पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक अनारक्षित श्रेणी के 87 अभ्यर्थियों का और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक अनुसूचित जाति वर्ग के 54 अभ्यर्थियों का दस्तावेज़ परीक्षण किया जाएगा. इसके बाद 5 अगस्त को पूर्वाह्न में 69 अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों का सत्यापन होगा, जबकि अपराह्न में 47 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और 32 ई.डब्ल्यू.एस. (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के अभ्यर्थियों का दस्तावेज़ परीक्षण किया जाएगा. इस श्रेणी में कुल 289 अभ्यर्थी शामिल हैं.
चयनित अभ्यर्थी निर्धारित तिथि और समय पर दस्तावेजों की मूल प्रति तथा एक स्वप्रमाणित छायाप्रति सेट सहित अनिवार्य रूप से उपस्थित हों. दस्तावेज़ों में मुख्यतः मूल निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (एसडीएम द्वारा जारी), 10वीं एवं 12वीं की अंकसूचियाँ (स्नातक की हो तो उसकी भी), आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का अनुभव प्रमाण पत्र, उपस्थिति पत्रक, निःशक्तता प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र, संविदा नियुक्ति एवं अनुभव प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की मूल प्रति (जिससे लिंक मोबाइल साथ लाना अनिवार्य है), ईएसबी परीक्षा परिणाम की प्रति एवं ई.डब्ल्यू.एस. प्रमाण पत्र शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों को 1500 रुपए प्रतिमाह; CM मोहन का शगुन, जानिए कब आएगी 27वीं किस्त?
यह भी पढ़ें : International Tiger Day 2025: टाइगर स्टेट MP में बाघ की दहाड़ बरकरार; शून्य से शिखर तक का सफर