विज्ञापन
Story ProgressBack

Lok Sabha Election Results Analysis: एमपी BJP का ये दांव रहा कारगर, इन 14 नए हाथों से खिलवाया कमल

2024 Election Results: भारतीय जनता पार्टी ने 29 सीटों पर अपने जो 29 कैंडिडेट घोषित किए थे. इनमें से 14 सीटों पर नए चेहरे थे. भोपाल से प्रज्ञा सिंह, गुना से केपी यादव, सागर से राजबहादुर सिंह, रतलाम से जीएस डामोर, विदिशा से रमाकांत भार्गव, ग्वालियर से विवेक शेजवालकर का टिकट काट कर नए चेहरे उतारे गए. वहीं छिंदवाड़ा, धार और बालाघाट में नए उम्मीदवार मैदान में थे. इन सभी ने जीत दर्ज की है. इसके अलावा विधानसभा चुनाव हारे दो सांसदों को भी टिकट दिया गया था.

Read Time: 4 mins
Lok Sabha Election Results Analysis: एमपी BJP का ये दांव रहा कारगर, इन 14 नए हाथों से खिलवाया कमल

Lok Sabha Election Results 2024: मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इतिहास रच दिया है. लंबे इतजार के बाद लोकसभा में सभी 29 सीटों पर BJP ने क्लीन स्वीप कर दिया है. इस मध्य प्रदेश के वोटर्स ने सभी लोकसभा सीटों पर कमल खिलाया है. बीजेपी की इस बैक टू बैक प्रचंड जीत में उसकी रणनीति का अहम योगदान है. यहां बीजेपी ने दो लिस्ट जारी करते हुए अपने 29 उम्मीदवारों को सामने खड़ा किया था. अब इन्हीं सभी उम्मीदवारों ने भगवामय माहौल बना दिया है. आइए जानते हैं बीजेपी ने जो बड़ा रिस्क लिया था वे कैसे आज टीम में नया जोश दे रहा है.

14 नए चेहरे पर लगाया था दांव

भारतीय जनता पार्टी ने 29 सीटों पर अपने जो 29 कैंडिडेट घोषित किए थे. इनमें से 14 सीटों पर नए चेहरे थे. भोपाल से प्रज्ञा सिंह, गुना से केपी यादव, सागर से राजबहादुर सिंह, रतलाम से जीएस डामोर, विदिशा से रमाकांत भार्गव, ग्वालियर से विवेक शेजवालकर का टिकट काट कर नए चेहरे उतारे गए. वहीं छिंदवाड़ा, धार और बालाघाट में नए उम्मीदवार मैदान में थे. इन सभी ने जीत दर्ज की है. इसके अलावा विधानसभा चुनाव हारे दो सांसदों को भी टिकट दिया गया था.

इन्हें दिया था मौका :

1. भोपाल से प्रज्ञा सिंह का टिकट काटकर, उनकी जगह आलोक शर्मा को टिकट दिया.

2. गुना से केपी यादव की जगह ज्योतिरादित्य सिंधिया को उतारा.

3. सागर से सांसद राजबहादुर सिंह के स्थान पर लता वानखेड़े को टिकट दिया.

4. रतलाम से जीएस डामोर की जगह वन मंत्री नागर सिंह चौहान की पत्नी अनिता नागर सिंह चौहान को मौका दिया.

5. विदिशा से रमाकांत भार्गव की जगह पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान को उतारा. 

6. ग्वालियर से विवेक शेजवालकर की जगह पूर्व मंत्री भारत सिंह कुशवाह को चुनावी रण में भेजा.

7. दमोह से दमोह से राहुल लोधी को टिकट दिया. यहां से सांसद रहे प्रहलाद सिंह पटेल विधायक बन गए.

8. मुरैना में शिवमंगल सिंह तोमर को टिकट दिया. यहां से सांसद रहे नरेंद्र सिंह तोमर ने विधानसभा चुनाव जीत गए.

9. सीधी से डॉ राजेश मिश्रा को टिकट दिया. यहां से सांसद रहीं रीति पाठक ने अब विधायक हैं.

10. होशंगाबाद  से दर्शन सिंह चौधरी को टिकट दिया. यहां से सांसद रहे राव उदय प्रताप सिंह विधायक व मंत्री हैं.

11. जबलपुर से आशीष दुबे को टिकट दिया. यहां से सांसद रहे राकेश सिंह विधायक व कैबिनेट मंत्री हैं.

12. छिंदवाड़ा से नकुल नाथ के खिलाफ विवेक बंटी साहू को भाजपा ने चुनावी मैदान में उतारा.

13. बालाघाट से भारती पारधी को मौका दिया.

14. देवास से सावित्री ठाकुर पर भरोसा जताया.

इन सभी ने अपने अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में जीत दर्ज की है. 

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election Analysis: MP के मन मोदी, 100% स्ट्राइक रेट, इन फैक्टर्स से BJP ने रचा इतिहास

यह भी पढ़ें : Guna Lok Sabha Seat Election Results 2024: बागी महाराज का गुना में पंजा, हाथ धोकर BJP के पूर्व नेता को पछाड़ा

यह भी पढ़ें : Election Results 2024: बड़े राज्यों में MP ने बचायी BJP की लाज, 29 सीटों पर किया क्लीन स्वीप

यह भी पढ़ें : Election Results 2024: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में नए CM मोहन-विष्णु पहली परीक्षा में पास, देखिए रिपोर्ट कार्ड

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
MP Budget 2024: मध्य प्रदेश में आज सरकार पेश करेगी पूर्ण बजट, बजट से पहले बुलाई कैबिनेट बैठक
Lok Sabha Election Results Analysis: एमपी BJP का ये दांव रहा कारगर, इन 14 नए हाथों से खिलवाया कमल
5G Intelligence Village Scheme in MP Jyotiraditya Scindia's Smart Farming Revolution Ashok Nagar News in Hindi
Next Article
सिंधिया का ऐलान ! फसल में कब देना है पानी ? किसानों को 'डिब्बे' पर आएगा मैसेज
Close
;