विज्ञापन

इंदौर के 16 स्कूल ! जहां टपक रही छत, जान खतरे में डाल कर हो रही बच्चों की पढ़ाई

MP News : नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने बताया कि शौचालयों की मरम्मत कर नया बनाया गया है. कुछ कामों के प्रस्ताव अभी पूरा नहीं हो पाए हैं, लेकिन हम कोशिश कर रहे हैं कि किसी दूसरे तरीके से इसे पूरा किया जा सके.

इंदौर के 16 स्कूल ! जहां टपक रही छत, जान खतरे में डाल कर हो रही बच्चों की पढ़ाई
इंदौर के 16 स्कूल ! जहां टपक रही छत, जान खतरे में डाल कर हो रही बच्चों की पढ़ाई

Indore News : इंदौर नगर निगम ने शहर के करीब 15 सरकारी स्कूलों का सुधार करने का जिम्मा लिया था. इसके लिए 69 टेंडर भी निकाले गए थे. लेकिन, इन स्कूलों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. कुछ स्कूलों में शौचालय की व्यवस्था ठीक कर दी गई है, लेकिन जर्जर इमारतों की मरम्मत का काम कई सालों से अटका हुआ है. इन स्कूलों की इमारतें बहुत पुरानी हैं, और कई स्कूलों में कमरे भी कम हैं जबकि छात्र ज्यादा हैं. इन जर्जर इमारतों में हादसे होने का खतरा भी रहता है. लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से इन स्कूलों का काम पूरा होना था, लेकिन अभी तक इस पर कोई खास काम नहीं हुआ है.

बारिश में मौसम में होती है दिक्कत

NDTV ने इन स्कूलों का जायजा लिया. छात्रों, प्राचार्य और पार्षद से बातचीत की. विद्यार्थियों ने बताया कि उनकी क्लास में टीन शेड है और बरसात के मौसम में बहुत दिक्कत होती है. कई बार छत से पानी गिरता है और बच्चों की किताबें गीली हो जाती हैं. उन्हें अपनी बेंच भी एडजस्ट कर के बैठनी पड़ती है. बच्चों का कहना है कि अगर प्रशासन जल्दी काम करे तो समस्याएं कम हो सकती हैं और पढ़ाई में भी मन लगेगा.

क्या बोले स्कूल स्टाफ ?

प्राचार्य विभा शर्मा ने बताया कि नयापीठा में लगभग 400 बच्चे पढ़ रहे हैं. इस स्कूल को मॉडल बिल्डिंग के रूप में स्वीकृति मिली थी, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हुआ है. हालांकि, एक महीने पहले तीन नए शौचालय बनवाए गए थे. 26 जनवरी के कार्यक्रम में विधायक ने काम करवाने का वादा किया था. जब काम शुरू होगा तो बच्चों की पढ़ाई पर असर न पड़े इसके लिए कुछ बच्चों को आंगनबाड़ी भेजा जाएगा और बाकी को स्कूल के दूसरे हिस्से में बैठाया जाएगा.

क्षेत्रीय पार्षद अयाज बेग ने कहा कि इस स्कूल में बहुत काम हो चुका है और नया उर्दू स्कूल भी जल्द शुरू होगा. 60 साल पुरानी बिल्डिंग का काम जल्दी ही पूरा किया जाएगा.

ज़िम्मेदार अधिकारियों ने कही मरम्मत की बात

नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने बताया कि शौचालयों की मरम्मत कर नया बनाया गया है. कुछ कामों के प्रस्ताव अभी पूरा नहीं हो पाए हैं, लेकिन हम कोशिश कर रहे हैं कि किसी दूसरे तरीके से इसे पूरा किया जा सके.

ये भी पढ़ें : 

• CM राइज स्कूल में बच्चों से वसूली ! गरीबी रेखा वालों को भी नहीं छोड़ा, क्या बोले प्रिंसिपल ?

• स्कूल में किया बाथरूम तो टीचर ने घसीटा, ठंड में धुलवाए कपड़े, घर लौटकर बच्चे ने बताई आपबीती

• अचानक क्लास में घुसा शराबी, फिर करने लगा गलत हरकतें, MP में ताक पर स्कूलों की सुरक्षा !

ये वो 16 स्कूल हैं, जिनमें सुधार का काम चल रहा है:

1. हायर सेकेंडरी स्कूल, नयापीठा, वार्ड 68

2. गर्ल्स स्कूल, संयोगितागंज, वार्ड 63

3. मिडिल स्कूल, धनवंतरी नगर, वार्ड 80

4. सरकारी स्कूल, द्वारकापुरी, वार्ड 84

5. प्राइमरी स्कूल, काशीपुरी, वार्ड 21

6. उर्दू मिडिल स्कूल, ताज नगर खजराना, वार्ड 39

7. हिंदी स्कूल संख्या 46, विजय नगर, वार्ड 10

8. गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल, राजेंद्र नगर, वार्ड 80

9. मिडिल स्कूल, तेजाजी नगर, वार्ड 77

10. स्वामी विवेकानंद हायर सेकेंडरी स्कूल, वार्ड 47

11. मिडिल स्कूल, सावरिया नगर, वार्ड 14

12. रजत जयंती गर्ल्स स्कूल, गाड़ी अड्डा, वार्ड 62

13. सरकारी स्कूल संख्या 53, मोती तबेला, वार्ड 59

14. मिडिल स्कूल, छोटी खजरानी, वार्ड 44

15. मिडिल स्कूल संख्या 20, खजराना चौराहे के पास, वार्ड 40

16. विद्यार्थी, हायर सेकेंडरी स्कूल, नयापीठ

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close