MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. घटना कैना गांव की है जहां एक शराबी अचानक से स्कूल में घुस गया और शोर-शराबा करने लगा. शराब के नशे में धुत इस व्यक्ति ने शिक्षकों और बच्चियों के साथ बदसलूकी की. उसने गंदी गालियां दीं, महिला शिक्षिका के साथ अभद्रता की और यहां तक की मिडी डे मील में जहर मिलाने की धमकी तक दे डाली. दरअसल, घटना उस समय हुई जब स्कूल में बच्चे पढ़ाई कर रहे थे. शराबी अचानक से स्कूल में घुस आया और गाली-गलौज करने लगा. यही नहीं, शराबी ने गाली गलोज के बाद शिक्षकों को धमकाया और बच्चियों को भी डराने की कोशिश की. शराबी नशे में धुत होकर अजीब-अजीब हरकतें करने लगा. जब एक महिला शिक्षिका ने घटना का वीडियो बनाने की कोशिश की, तो शराबी ने उसका फोन छीनने की कोशिश की. इससे शिक्षिका डर गई और फोन वापस अपने पर्स में रख लिया.
शराबी ने कहा - "मुझे किसी का डर नहीं"
शराबी के डर से सभी शिक्षक, रसोइए और बच्चियां करीब एक घंटे तक छिपे रहे. शराबी ने बार-बार कहा कि वह किसी से नहीं डरता, यहां तक कि कलेक्टर से भी नहीं. उसने मध्यान्ह भोजन में जहर मिलाने और सभी को फंसाने की धमकी दी.
ये भी पढ़ें :
भयंकर बदबू ! जाकर देखा तो सेप्टिक टैंक में मिली 4 लाशें, इलाके में फैली सनसनी
बॉस ने किया रेप तो लड़की ऑफिस में की खुदकुशी, WhatsApp ने खोल दिए राज
साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें
चरित्र शक में पति ने पूरे परिवार का घोंटा गला ! अब कोर्ट से मिली फांसी की सजा
आरोपी के खिलाफ FIR हुई दर्ज
घटना की सूचना पुलिस को दी गई. निवाड़ी कोतवाली में शिकायत दर्ज की गई है. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें शराबी की हरकतें साफ दिखाई दे रही हैं. SDOP मनमोहन बघेल ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच तेज कर दी है और आरोपी को पकड़ने की कोशिश जारी है.