विज्ञापन

MP News: शिवपुरी में स्कूल बच्चों से भरी वैन पलटी, लगभग 13 छात्रों का चल रहा इलाज

Shivpuri School Van Accident : शिवपुरी में भीषण सड़क हादसे में लगभग 13 स्कूली बच्चे घायल हो गए. दरअसल, बच्चों को स्कूल ले जाते समय स्कूल वैन खाई में पलट गई. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

MP News: शिवपुरी में स्कूल बच्चों से भरी वैन पलटी, लगभग 13 छात्रों का चल रहा इलाज
शिवपूरी में स्कूल वैन पलटने से 13 छात्र घायल

MP School Van Accident : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) जिले में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जिले के पोहरी तहसील के अंतर्गत बच्चों को स्कूल ले जा रही स्कूल वैन सड़क से चलते हुए पास में मौजूद खाई में जाकर पलट गई. इस घटना में 13 बच्चे घायल हुए हैं. गनीमत रही कि किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई और मामूली रूप से घायल हुए. बच्चों को उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र (Health Centre) में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों का कहना है कि बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं.

नहीं थी प्रशासनिक अनुमति

यह स्कूल बस एक निजी स्कूल के लिए काम करती थी. प्राथमिक जानकारी में सामने आया है कि निजी स्कूल संचालक और वैन संचालक, दोनों ने ही स्कूल में बच्चों को लाने ले जाने के लिए प्रशासनिक तौर पर कोई अनुमति नहीं ली थी. इस मामले को स्थानीय पुलिस ने संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें :- Maihar News: स्कूल प्रिंसिपल की बर्बरता; छात्रों को थर्ड डिग्री टॉर्चर, जानिए क्या आरोप लगे?

स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी

जानकारी के अनुसार, घटना के समय स्कूल वैन में करीब 20 से ज्यादा बच्चे सवार थे, जिनमें से 13 बच्चे इस घटना में जोखिम हुए हैं. मामूली जख्म के चलते सभी बच्चों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है. चिकित्सकों के मुताबिक, बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं.

ये भी पढ़ें :- नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बिगड़े बोल, कहा - छिंदवाड़ा कलेक्टर बीजेपी का गुलाम, पहन ले RSS की चड्डी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close