Gariaband Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नक्सल से जुड़ी घटनाएं आए दिन आती रहती हैं, लेकिन यहां 21 जनवरी को गरियाबंद जिले से नक्सल एनकाउंटर की बड़ी खबर सामने आयी है. प्राप्त जानकारी तक लगभग 27 नक्सली ढेर कर देने की खबर है. वहीं प्रदेश में और भी कई बड़ी घटनाएं सामने आई हैं. छत्तीसगढ़ के बहु चर्चित शराब घोटाले मामले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा को जेल भेज दिया गया है. वहीं अंबिकापुर (Ambikapur) में बड़े वनभूमि क्षेत्र को खाली कराने के लिए प्रशासन द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई के बाद कई घर वाले सड़कों पर हैं. आइए देखिए प्रमुख खबरें.
1. गरियाबंद मुठभेड़ में मारे गए 27 नक्सली, पुलिस को बड़ी सफलता
गरियाबंद मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. 36 घंटे तक चले मुठभेड़ में 27 नक्सली मारे गए हैं. इसकी जानकारी रायपुर जोन के आईजी अमरेश मिश्रा ने दी है. जवानों ने अब तक 14 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं. इसके साथ ही एके 47, एसएलआर, इंसास और अन्य स्वचालित हथियार भी बरामद किए गए हैं. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : गरियाबंद मुठभेड़ में मारे गए 27 नक्सली, चलपती के साथ मनोज-गुड्डू भी ढेर, पुलिस को बड़ी सफलता
2. सेंट्रल कमेटी के बड़े नक्सली को लगा जोर का झटका
छत्तीसगढ़ में सीसीएम कमेटी के बड़े नक्सली को जोर का झटका लगा है. यहां सीसीएम कोसा दादा के बॉडी गार्ड ने सरेंडर कर दिया है. ये सरेंडर सुकमा पुलिस और सीआरपीएफ के अफसरों के सामने किया गया है. इसके साथ कुल 6 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. बड़े नक्सली के बॉडी गार्ड पर ईनाम घोषित है. इन सरेंडर नक्सलियों को सरकार की कई सारी योजनाओं का लाभ मिलेगा. बड़े नक्सली लीडर के गार्ड के सरेंडर के बाद पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : सेंट्रल कमेटी के बड़े नक्सली को लगा जोर का झटका, गार्ड ने पुलिस और CRPF के सामने डाल दिए हथियार
3. कोरबा गैंगरेप मामले में 5 दोषियों को फांसी की सजा
छत्तीसगढ़ के कोरबा में गैंग रेप करने वाले 5 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई है. जबकि एक दोषी को आजीवन कारावास की सजा मिली है. कोर्ट ने यह सजा कोरबा के गढ़-उपरोड़ा में 2021 के गैंगरेप और तीहरे हत्याकांड मामले में सुनाई है. दरअसल, आरोपियों ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के बाद पिता बेटी और उसकी भतीजी की हत्या कर दी थी.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : कोरबा गैंगरेप मामले में 5 दोषियों को फांसी की सजा, एक को उम्र कैद, पिता के सामने बेटी के साथ किया था सामूहिक दुष्कर्म
4. मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामला: सुरेश चंद्राकर समेत 4 आरोपियों की रिमांड खत्म
बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामले में आज आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. न्यायिक रिमांड पूरी होने के बाद आज कोर्ट में आरोपी पेश किए जाएंगे. हत्याकांड के आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर, उसके भाई रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर और मुंशी महेंद्र रामटेक को कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें कि सड़क में हुए भ्रष्टाचार की खबर दिखाने के बाद पत्रकार मुकेश चंद्राकर की 1 जनवरी को हत्या कर दी गई थी.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामला: सुरेश चंद्राकर समेत 4 आरोपियों की रिमांड खत्म, आज कोर्ट में किया जाएगा पेश
5. ज्वाइंट ऑपरेशन में एक करोड़ का इनामी सहित 14 नक्सली ढेर, अमित शाह ने दी शाबासी
छत्तीसगढ़ और ओडिशा पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में एक करोड़ का इनामी सहित 14 नक्सली ढेर हुए हैं. इस सफलता पर दोनों ही राज्यों की पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शाबासी दी है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें :Naxalites Encounter: ज्वाइंट ऑपरेशन में एक करोड़ का इनामी सहित 14 नक्सली ढेर, अमित शाह ने दी शाबासी
6. जानें कौन था एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम?
छत्तीसगढ़ और ओड़िशा बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस गोलीबारी में दोनों राज्यों की पुलिस ने 16 नक्सलियों को मार गिराया है.इसमें एक करोड़ रुपए का इनामी नक्सली भी ढेर हुआ है. जो नक्सली मारे गए हैं उनमें गुड्डू, मोहन जैसे खूंखार नक्सली भी है. आइए जानते हैं इसके बारे में...
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : जानें कौन था एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम? हर वक्त AK-47 और SLR से लैस, सुरक्षा में तैनात रहते थे 10 गार्ड
7. बर्खास्त सहायक शिक्षकों को मुख्यमंत्री से मिला आश्वासन
पिछले दिनों बर्खास्त किए गए बीएड शिक्षकों और अभिभावकों द्वारा सेवा-सुरक्षा की मांग को लेकर तेलीबांधा में अनुनय यात्रा निकालने का प्रयास किया गया था. पुलिस बल द्वारा यह यात्रा बीच में ही रोक दी गई. इस दौरान शिक्षकों के नौ घण्टे तक सड़क पर ही बैठने के बाद सोमवार को सहायक शिक्षकों की प्रतिनिधि टीम को अधिकारियों द्वारा बातचीत के लिए आमंत्रित किया गया.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : B.Ed. Teachers Protest: बर्खास्त सहायक शिक्षकों को मुख्यमंत्री से मिला आश्वासन, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठित
8. पूर्व मंत्री कवासी लखमा भेजे गए जेल
छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री और कांग्रेस नेता कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अदालत में पेश किया, जहां उन्हें 14 दिनों के लिए न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है. लखमा पर 2161 करोड़ रुपये के शराब घोटाले का आरोप है, और उन्हें 2 फरवरी को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : CG Liquor Scam: पूर्व मंत्री कवासी लखमा भेजे गए जेल, अवैध सिंडिकेट से 72 करोड़ मिलने का है आरोप
9. 60 से ज्यादा घरों को सरकारी अमले ने ढहा दिया, अब सड़कों पर लोग
छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर (Ambikapur) के श्रीगढ़ ग्राम पंचायत में वन भूमि (Forest Land) में कब्जाधारियों पर वन विभाग (Forest Department) , जिला प्रशासन व पुलिस (Police) द्वारा संयुक्त रूप से बुलडोजर करवाई (Bulldozer Action) करते हुए लगभग 60 से ज्यादा घरों को तोड़ दिया गया है. माननीय उच्च न्यायालय (High Court) के स्थगन आदेश के बाद कार्यवाही रोक दी गई है. लेकिन बुलडोजर की इस कार्रवाई के बाद सैकड़ों लोगों के सामने सर छुपाने की समस्या आ गई है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : 60 से ज्यादा घरों को सरकारी अमले ने ढहा दिया, कड़कड़ाती ठंड में अब सड़कों पर रात गुजारने को मजबूर हैं लोग
10. ओडिशा- छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर 24 घंटे तक जवानों से घिरे रहे नक्सली
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक बड़ी खबर है. यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है. करीब 24 घंटे तक चले इस ऑपरेशन के बाद सुरक्षा बलों ने 14 नक्सलियों को मार गिराया है. ये मुठभेड़ ओडिशा और छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर कुल्हाड़ी घाट के जंगल में हुई है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : ओडिशा- छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर 24 घंटे तक जवानों से घिरे रहे नक्सली, मुठभेड़ में 14 ढेर