Valentines Day 2024: वैलेंटाइन डे के दिन को कपल बड़े उत्साह से मनाते हैं. लोग इस दिन अपने पार्टनर से प्यार का इज़हार करते हैं और अपने पार्टनर को गिफ्ट देते हैं. प्रेमी जोड़ों (Love Birds) के लिए यह दिन बहुत खास होता है. इस दिन को यादगार बनाने के लिए कपल्स सप्राइज प्लान करते हैं और इस दिन को मनाते हैं.
लेकिन इस दिन आप कुछ गलतियों को करने से बचे क्योंकि वैलेंटाइन डे (Valentines Gifts) के दिन अपने पार्टनर को ये गिफ्ट देने से रिश्ते (Couples) पर गलत प्रभाव पड़ सकता है. पंडित दुर्गेश ने इन बातों की जानकारी दी है.
काला कपड़ा
वैलेंटाइन डे पर कभी भी अपने पार्टनर को काले कपड़े गिफ्ट न करें. हिन्दू धर्म में काले कपड़ों (Black Fabric) को अशुभ माना जाता है. कहा जाता है कि काले कपड़े पहनने और गिफ्ट देने से जीवन में परेशानियां बढ़ सकती हैं.
रूमाल
वैलेंटाइन डे के दिन पार्टनर को रूमाल तोहफे में नहीं देना चाहिए. कहा जाता है कि रूमाल (Hanky) गिफ्ट करने से रिश्तों में कड़वाहट आती है.
परफ्यूम
वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को परफ्यूम (Perfume) गिफ्ट नहीं करना चाहिए. वास्तुशास्त्र की मानें तो परफ्यूम गिफ्ट में देने से रिश्ते में लड़ाइयां होती हैं और दूरियां आने लगती हैं.
फुटवियर
वैलेंटाइन डे पर जूते या चप्पल गिफ्ट (Footwear) में देने से नेगेटिव ऊर्जा उत्पन्न होती है. इसीलिए पार्टनर को उपहार में जूते गिफ्ट में देने का चयन बिल्कुल भी न करें.