विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2023

Travel Tips: क्रिसमस में घूमने का बना रहे हैं Plan? तो निकलने से पहले पढ़ लें ये ज़रूरी बातें

यदि आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई परेशानी है तो उससे संबंधित दवाइयां जरूर अपने साथ रखें. नई जगह जाने के बाद प्राथमिक उपचार के लिए दवाइयां ढूंढना बेहद मुश्किल हो जाता है, इसीलिए जब भी ट्रैवल करें, प्राथमिक उपचार के लिए कुछ दवाइयां अपने साथ जरूर रखें.

Travel Tips: क्रिसमस में घूमने का बना रहे हैं Plan? तो निकलने से पहले पढ़ लें ये ज़रूरी बातें

Travel Tips: कुछ दिनों बाद क्रिसमस और फिर नया साल आ जाएगा, जिसे सेलिब्रेट करने के लिए लोग काफ़ी उत्साहित रहते हैं. इस मौके पर लोग अपने बिज़ी शेड्यूल से छुट्टियां (Christmas leave) लेकर इंजॉय करने के लिए दूसरी जगहों पर जाते हैं. घूमना शरीर को स्वस्थ रखने में एक अहम योगदान देता है. घूमने से व्यक्ति तनाव मुक्त (Stress free) होता है और नई ऊर्जा के साथ वापस काम पर लौटता है, यदि आप भी इस मौसम में या नए साल पर कहीं घूमने (Travel Tips) निकल रहे हैं तो कुछ ज़रूरी बातों को जरूर ध्यान दें जो आपको ट्रिप प्लान (Trips Plan) करने में काम आएगी....

1. प्राथमिक उपचार साथ लेकर चलें

यदि आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई परेशानी है तो उससे संबंधित दवाइयां जरूर अपने साथ रखें. नई जगह जाने के बाद प्राथमिक उपचार के लिए दवाइयां ढूंढना बेहद मुश्किल हो जाता है, इसीलिए जब भी ट्रैवल करें, प्राथमिक उपचार के लिए कुछ दवाइयां अपने साथ जरूर रखें.

2. तापमान के बारे में जान लें

अगर आप यात्रा करने किसी नई जगह पर जा रहे हैं तो वहां के मौसम, सड़क की स्थिति, तापमान इत्यादि की जानकारी पहले ले लें, अगर आप पहले से सब प्लान करके चलेंगे तो वहां पहुंचने पर कोई परेशानी नहीं आएगी, तापमान संबंधी जानकारी आप गूगल के ज़रिए भी ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Famous Temples: इस साल केदारनाथ सहित इन प्रसिद्ध मंदिरों में पहुंची भक्तों की सबसे अधिक भीड़, जानिए यहां

3. आंखों के सामने रखें सामान

यात्रा करते समय से अपने सामान का ख़ास ख्याल रखें, यदि आप जरूरी कागजात भी अपने बैग या सूटकेस में रख रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने बैग, ट्रॉली या ब्रीफ़केस को आंखों के सामने रखें. जिससे आपके सामान गुमने का डर न हो.

4. पहले कर लें जानकारी इक्कट्ठी

जब भी किसी नई शहर या नई जगह पर जाएं तो टूर ऑपरेटर से वहां के होटलों के बारे में गाइडेंस ले लें. इससे आपको फ़ायदा होगा, नई जगह किसी भी प्रकार के धोखे होने से बच जाएंगे, ट्रेवल करने से पहले संबंधित जगह की पूरी जानकारी ले लें ताकि आपके साथ कोई भी ठगी न हो सके.

5. प्री-प्लान (Pre-Plan) 

यात्रा करने के पहले ही पूरी प्लानिंग कर लें, प्लानिंग होने से आपको ट्रेवल में कोई भी दिक्कत नहीं आएगी. यदि आप लास्ट मोमेंट पर सारी चीज़ें करेंगे तो आप ऐसी स्थिति में तनाव में भी आ सकते हैं और आख़िरी समय में यदि आप दूर कहीं जाने का सोचते है तो टिकट मिलना भी बेहद मुश्किल हो जाता है.

यह भी पढ़ें: Bhopal Places: देशभर में मशहूर हैं भोपाल के ये स्थान, आप भी घूमकर उठा सकते हैं लुत्फ

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Exclusive Interview: फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड निकिता ने सुनाए अनुभव, कहा- संजय लीला भंसाली के साथ करना है काम
Travel Tips: क्रिसमस में घूमने का बना रहे हैं Plan? तो निकलने से पहले पढ़ लें ये ज़रूरी बातें
Take care of pets like this during rainy season, remember these tips
Next Article
बारिश के मौसम में पालतू जानवरों का ऐसे रखें ध्यान, ये रही टिप्स
Close