Raksha Bandhan 2024 Date, Shubh Muhurat, Shubh Yog: रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2024) का त्योहार सावन मास (Sawan 2024) की पूर्णिमा तिथि (Sawan Purnima 2024) को मनाया जाता है. इस साल रक्षाबंधन का त्योहार आज यानी 19 अगस्त को है. रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधेंगी और उनके मंगलमयी जीवन की कामना करेगी. वहीं भाई भी इस खास मौके पर बहन को अपने प्रेम के रूप में उपहार देते हैं.
इस बार सावन माह की पूर्णिमा को भद्रा का साया है. ऐसे में रक्षाबंधन के त्योहार पर भी भद्रा रहेगी. ऐसे में भद्रा रहने पर आप अपने भाई को कब राखी बांध सकते हैं, यहां जानें रक्षाबंधन शुभ मुहूर्त.
रक्षाबंधन की तिथि (Raksha Bandhan Date)
सावन माह की पूर्णिमा तिथि सोमवार,19 अगस्त, 2024 को है. पूर्णिमा तिथि सुबह 3: 04 बजे से शुरू होकर रात 11: 55 बजे तक है. इसीलिए रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त को ही मनाया जाएगा.
रक्षाबंधन के दिन भद्रा का साया, ऐसे में भाई के कलाई पर राखी कब बांधे
इस साल रक्षाबंधन के दिन भद्रा का साया है. 19 अगस्त की सुबह 5:53 बजे से भद्रा काल शुरू हो रहा है, जो दोपहर 1: 32 बजे तक रहेगा. हालांकि भद्रा का वास पाताल लोक में होगा ऐसे में रक्षाबंधन के दिन अशुभ दिन नहीं बीत रहा है. दरअसल, कई विद्वानों का कहना है कि भद्रा का वास पाताल या फिर स्वर्ग लोक हो तो पृथ्वी पर रहने वाले के लिए ये अशुभ नहीं होता.
रक्षा बन्धन अनुष्ठान का समय- दोपहर 01:30 बजे से रात 09:08 बजे तक है.
रक्षा बन्धन के लिये अपराह्न का मुहूर्त- दोपहर 01:43 बजे से शाम 4:20 बजे तक
रक्षा बन्धन के लिए प्रदोष काल का मुहूर्त- शाम 06:56 बजे से रात 09:08 मिनट तक
रक्षा बन्धन भद्रा अन्त समय- सुबह 05:53 से दोपहर 01:32 बजे तक
रक्षाबंधन के दिन पंचक का भी है छाया
रक्षाबंधन के दिन पंचक (Panchak) भी लग रहा है. हालांकि ये शाम में लग रहा है. दरअसल, 19 अगस्त की शाम 7 बजे से लेकर अगले दिन सुबह 5: 53 बजे तक पंचक है. सोमवार को लगने के कारण यह राज पंचक होगा और इसे अशुभ नहीं माना जाता है.
रक्षाबंधन पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त (Raksha Bandhan 2024 Shubh Muhurat)
19 अगस्त यानी रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1:30 बजे से लेकर रात 9:08 बजे तक है. रक्षाबंधन के त्योहार के दिन बहनों को अपने भाई को राखी बांधने के लिए 7 घंटे 38 मिनट तक का समय मिलेगा.
रक्षाबंधन पर शुभ योग कब
रक्षाबंधन के दिन पूरे दिन शोभ योग बन रहा है. वहीं सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 5:53 बजे से 8:10 बजे तक रहेगा, जबकि रवि योग सुबह 5: 53 बजे से 8:10 बजे तक रहेगा.