Content Credit-Priya Sharma/NDTV

Photo Credit- NDTV

 हिंदू की तरह क्या मुस्लिम भी मनाते हैं रक्षाबंधन का त्योहार?

Photo Credit- NDTV

रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के बीच प्यार का प्रतीक है. 

Photo Credit- NDTV

यह त्योहार हर साल सावन महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है.

Photo Credit- NDTV

इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर लंबी उम्र की कामना करती है.

Photo Credit- NDTV

ये त्योहार हिंदूओं के लिए बेहद खास होता है. 

Photo Credit- NDTV

हालांकि कुछ जगहों पर मुस्लिम समुदाय द्वारा भी इस त्योहार को धूमधाम से मनाया जाता है.

Photo Credit- NDTV

ऐतिहासिक मान्याताओं के अनुसार, मेवाड़ की रानी कर्मावती ने मुगल बादशाह हुमायूं को राखी भेज कर रक्षा की याचना की थी.

Photo Credit- NDTV

दरअसल, बहादुरशाह द्वारा मेवाड़ पर हमला करने की सूचना रानी कर्मावती को मिली थी, जिसके बाद रानी ने हुमायूं को राखी भेज कर रक्षा की याचना की थी.

Photo Credit- NDTV

वहीं हुमायूं ने भी राखी का मान रखते हुए रानी कर्मावती की रक्षा की.

Photo Credit- NDTV

बता दें कि रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के बीच असीम प्रेम को दर्शाने के लिए मनाया जाता है.

ये भी देखें

Raksha Bandhan Gift: चॉकलेट या पैसे नहीं, रक्षाबंधन पर अपनी बहन को दे ये गिफ्ट

Click Here