Madhya Pradesh Tourism News: मध्यप्रदेश पर्यटन (MP Tourism) विभाग को नई दिल्ली में आयोजित प्रतिष्ठित ट्रेवल एंड टूरिज्म कॉन्क्लेव एंड अवार्ड्स में ‘बेस्ट टूरिज्म स्टेट ऑफ द ईयर' से सम्मानित किया गया. यह सम्मान पर्यटन क्षेत्र में प्रदेश द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों और उपलब्धियों का प्रमाण है. प्रदेश की अद्वितीय प्राकृतिक सुंदरता, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, और विश्व स्तरीय पर्यटन स्थलों के प्रचार-प्रसार के लिये पर्य़टन विभाग द्वारा नवाचार किये जा रहे हैं. विभाग द्वारा पर्यटन स्थलों पर आधारभूत संचरना, कनेक्टिविटी में सुधार, स्थानीय समुदाय के लिये रोजगार के नए अवसर सृजित किये जा रहे है. इससे मध्यप्रदेश देश-विदेश के पर्यटकों का पसंदीदा गंतव्य स्थान बन गया है.
बधाई #मध्यप्रदेश !
— Culture Department, MP (@minculturemp) November 28, 2024
🏆@MPTourism को नई दिल्ली में आयोजित ट्रैवल एंड टूरिज्म कॉन्क्लेव एंड अवॉर्ड्स में मिला ‘बेस्ट टूरिज्म स्टेट ऑफ द ईयर' अवॉर्ड @tourismgoi @gssjodhpur @DrMohanYadav51 @DharmendrLodhii @CMMadhyaPradesh @JansamparkMP #AwardWinner #JansamparkMP pic.twitter.com/lECWqTk7wp
CM ने दी बधाई
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग को नई दिल्ली में प्रतिष्ठित ट्रेवल एंड टूरिज्म कॉन्क्लेव एंड अवॉर्ड्स में 'बेस्ट टूरिज्म स्टेट ऑफ द ईयर' से सम्मानित होने पर बधाई व शुभकामनाएं दी हैं. सीएम ने लिखा है कि मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग को नई दिल्ली में प्रतिष्ठित ट्रेवल एंड टूरिज्म कॉन्क्लेव एंड अचॉईस में 'बेस्ट टूरिज्म स्टेट ऑफ द ईयर' से सम्मानित होना हम सबके लिए गौरव और हर्ष का विषय है. निःसंदेह, यह सम्मान प्रदेश की अद्वितीय प्राकृतिक सुंदरता, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, और विश्व स्तरीय पर्यटन स्थलों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु किये गये नवाचारों व प्रयासों का प्रतिफल है. इस विशिष्ट सम्मान के लिए प्रदेश के पर्यटन विभाग, समस्त कर्मचारियों व अधिकारियों तथा प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
Step into Madhya Pradesh, where Moh Liya Re becomes a reality amidst breathtaking beauty. As India's offbeat multispecialty destination, this enchanting land invites you on a soulful journey, where spirituality cleanses the heart, and every moment is filled with wonder. From… pic.twitter.com/X2Qkbsjpok
— Madhya Pradesh Tourism (@MPTourism) November 1, 2024
प्रमुख सचिव पर्यटन व संस्कृति विभाग एवं प्रबंध संचालक मप्र टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि यह सम्मान प्रदेश में पर्यटकों को एक अद्वितीय अनुभव प्रदान करने के लिये हमारे प्रयासों को और गति प्रदान करेगा. मध्यप्रदेश को पर्यटन की दृष्टि से और अधिक समृद्ध बनाने के लिए हम निरंतर प्रयासरत रहेंगे.
यह भी पढ़ें : MP Tourism: "मोह लिया रे"... एक्टर पंकज त्रिपाठी ने दिखायी मध्य प्रदेश की खूबसूरती, आप भी देखिए ये वीडियो
यह भी पढ़ें : NEET MDS, SS, DNB और अन्य परीक्षाओं की तारीख घोषित, यहां देखें NBEMS Exam से जुड़ी तारीखें
यह भी पढ़ें : लंदन से MP को मिली Good News, 60 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले, CM मोहन ने ये कहा...
यह भी पढ़ें : MP में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की भर्ती होगी ऑनलाइन, CM मोहन ने ये कहा...