विज्ञापन
Story ProgressBack

चेहरे पर आ रही फाइनलाइन्स तो डाइट में शामिल कर लें ये फल, सोने की तरह दमकेगी त्वचा

अनार के दाने खून बढ़ाने में सबसे अधिक कारगर साबित होते है. वही अनार त्वचा को सूरज की किरणों से बचाने में भी मदद करता है. अनार का प्रयोग त्वचा को साफ़ करने और स्किन को ग्लोइंग बनाने में किया जाता है.

Read Time: 2 min
चेहरे पर आ रही फाइनलाइन्स तो डाइट में शामिल कर लें ये फल, सोने की तरह दमकेगी त्वचा

Skin Care Diet: स्किनकेयर को फॉलो करने में फीमेल सबसे आगे होती है. तरह-तरह के क्रीम, लोशन, सीरम को खरीद कर उनका इस्तेमाल करती हैं लेकिन इसके बावजूद समय से पहले ही स्किन ढीली (Skin Loose) होने लगती है और समय से पहले बूढ़ीं नजर आने लगती है. लेकिन क्या आप जानते हैं? त्वचा को चमकदार बनाए रखने के लिए डाइट लेना भी बेहद जरूरी है. आइये जानते हैं उन फलों (Fruits for skin) के बारे में, जिसका सेवन आपको जरूर करना चाहिए..

पपीता
पपीता स्किन के लिए बेहतर होता है, इसीलिये पपीता का प्रयोग सभी प्रकार के स्किन केयर प्रॉडक्ट्स में भी किया जाता है. पपीते के इस्तेमाल से चेहरे की झुर्रियों और फाइन लाइंस को कम किया जा सकता है. स्किन केयर में पपीता आपके बेहद काम आ सकता है.

खट्टे फल
अपनी डाइट में खट्टे फलों को हमेशा शामिल करना चाहिए. खट्टे फलों का सेवन करने से सभी प्रकार के जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं. खट्टे फलों में आप आम, संतरा, नींबू, अनानास, अंगूर, स्ट्रॉबेरी इत्यादि को शामिल कर सकते हैं. इससे हमारे चेहरे पर उम्र का प्रभाव कम दिखाई देता है.

अनार
अनार के दाने खून बढ़ाने में सबसे अधिक कारगर साबित होते है. वही अनार त्वचा को सूरज की किरणों से बचाने में भी मदद करता है. अनार का प्रयोग त्वचा को साफ़ करने और स्किन को ग्लोइंग बनाने में किया जाता है.

ब्रोकोली
ब्रोकोली (Brocoli) में विटामिन सी और विटामिन से भरपूर मात्रा में होते हैं. विभिन्न प्रकार के एंटीऑक्सीडेंट, फाइबर फोलेट और कैल्शियम चमकदार बनाने में मदद करते हैं.

यह भी पढ़ें: Coconut Oil Benefits: क्या आप भी सफेद बालों की समस्या से हैं परेशान? ये रहा समाधान...

Disclaimer: यहां पर दी गई घरेलू नुस्खों व आम जानकारी पर आधारित है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी संबंधित विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है. 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close