Coconut Oil: आजकल बहुत कम उम्र में बाल सफेद होने की परेशानी देखने को मिल रही है. इसकी वजह है बालों की सही तरीके से देख रेख न हो पाना और लगातार कैमिकल वाले प्रोडक्ट्स (Chemical Products) का इस्तेमाल करना. कई बार यह समस्या जेनेटिक भी होती है लेकिन इसकी मुख्य समस्या पोषण की कमी होती है. इस समस्या से न सिर्फ महिलाएँ बल्कि पुरुष भी परेशान रहते हैं. सफेद बालों (White Hair) को छुपाने के लिए लोग डाई करते हैं और वह डाई केमिकल वाली होती है. जिससे बालों के टेक्सचर पर इफेक्ट होता है लेकिन आप हेयर डाई (Hair-dye) की जगह कुछ घरेलू नुस्खों का भी उपयोग कर सकते हैं. उन्हीं में से एक है नारियल का तेल, नारियल का तेल (coconut oil benefits) लगाने से आपको सफेद बालों से छुटकारा मिल जाएगा, आइए जानते है बालों में नारियल तेल लगाने के फायदों के बारे में.
नारियल तेल और मेंहदी
मेंहदी को सफेद बाल काले करने के साथ-साथ बालों को घना और मुलायम बनाने के लिए भी प्रयोग में लाया जाता है. मेंहदी से सफ़ेद बाल अक्सर काले होने के बजाय लाल हो जाते हैं. इस परेशानी से बचने के लिए आप दो चम्मच मेंहदी में तीन चम्मच नारियल का तेल डालें और दो चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें, इस पेस्ट को बालों पर अच्छी तरह से लगाएँ और उसके बाद धो लें, बाल काले करने में इस पेस्ट का कोई जवाब नहीं है.
नारियल तेल और आंवला
सफेद बालों को काला करने के लिए नैचुरल हेयर डाई के रूप में काम करेगा, नारियल तेल और आंवला विटामिन सी से भरपूर आंवला बालों की सेहत का खयाल रखता है. नारियल के तेल के साथ आंवला को मिलाकर लगाने पर बालों को गहरा और काला रंग मिलता है. 3 चम्मच नारियल के तेल में 2 चम्मच आंवला का पाउडर मिलाएं और उसे बालों पर लगाकर एक घंटे बाद सिर धोकर साफ कर लें, हफ़्ते में एक बार इस मिश्रण को लगाने से आपके बाल काले होने लगेंगे.
नारियल तेल और नींबू का रस
यदि आप सफेद बालों को काला करना चाहते हैं और डाई से छुटकारा पाना चाहते हैं तो नींबू के रस के साथ नारियल तेल को बालों पर लगाने से बालों के सफेदी दूर हो सकती है. इससे बालों को काला होने में मदद मिलती है और सिर पर जमी गंदगी छुड़ाने में भी यह तेल फायदा करता है. 3 चम्मच नारियल तेल और 3 चम्मच नींबू का रस मिलाकर सिर की जड़ों पर लगा लें और 60 मिनट तक इसे लगाने के बाद सिर्फ़ धोकर साफ़ कर लें, हफ्ते में इस नुस्ख़े को अपनाइए आप देखेंगे कि आपके बालों पर इसका असर देखने को मिल रहा है.
Disclaimer: यहां पर दी गई घरेलू नुस्खों व आम जानकारी पर आधारित है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी संबंधित विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.