विज्ञापन
Story ProgressBack

US में पीएम मोदी का डंका, जेपी मॉर्गन के CEO ने तारीफ में कहा- अमेरिका में उनके जैसे नेता की सख्त जरूरत

JPMorgan Chase: जेपी डिमन ने भारत के टैक्स सिस्टम (Tax System) की भी खूब प्रशंसा की और कहा कि राज्यों द्वारा अपनाई गई कर सिस्टम में असामनता को समाप्त करके पीएम मोदी की सरकार (Modi Government) ने इससे भ्रष्टाचार को समाप्त कर दिया.

Read Time: 3 min
US में पीएम मोदी का डंका, जेपी मॉर्गन के CEO ने तारीफ में कहा- अमेरिका में उनके जैसे नेता की सख्त जरूरत

JP Morgan CEO Jamie Dimon: जेपी मॉर्गन चेज एंड कंपनी (JPMorgan Chase & Co.) के सीईओ जेमी डिमन (Jamie Dimon) ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister of India Narendra Modi) की जमकर तारीफ की है. आईएएनएस (IANS) न्यूज एजेंसी के मुताबिक उन्होंने पीएम मोदी (PM Modi) की तारीफ करते हुए कहा कि भारत के लिए उन्होंने "अविश्वसनीय काम किया है." जेमी डिमन ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए आगे कहा कि, वह तमाम चुनौतियों का डटकर सामना कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने इशारों में यह भी कहा कि अमेरिका में भी ऐसे नेता की जरूरत है. जो सभी चुनौतियों का डटकर सामना कर सके.

PM मोदी की तारीफों में बांधे पुल

एक कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए जेपी डिमन ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने प्रयासों से 400 मिलियन लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है. उन्होंने इसके साथ ही यह भी उम्मीद भी जता दी कि इस गर्मी में पीएम मोदी तीसरी बार सत्ता में लौटने वाले हैं. जेपी डिमन ने पीएम मोदी शासन के द्वारा हाल के दिनों में भारत में किए गए सुधारों की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि भारत में 700 मिलियन लोगों का बैंक अकाउंट (Bank Account) है और उनका पेमेंट सीधे उनके खाते में ट्रांसफर हो रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि भारत में अविश्वनीय शिक्षा पद्धति और इंस्फ्रास्ट्रक्टर है. उन्होंने पीएम मोदी के सख्त होने और उनके द्वारा देश के सख्त नौकरशाही प्रणालियों को तोड़ने का भी जिक्र किया.

जेपी डिमन ने भारत के टैक्स सिस्टम (Tax System) की भी खूब प्रशंसा की और कहा कि राज्यों द्वारा अपनाई गई कर सिस्टम में असामनता को समाप्त करके पीएम मोदी की सरकार (Modi Government) ने इससे भ्रष्टाचार को समाप्त कर दिया.

यह भी पढ़ें : 16 साल MP में किया राज, रिवाल्वर तो है पर नहीं खरीद पाए कार, 5 महीने में शिव-साधना की इतनी बढ़ी संपत्ति

यह भी पढ़ें :MP News: हे महाकाल! फिर मैली हुई क्षिप्रा, कांग्रेस प्रत्याशी ने जिसका विरोध किया, BJP नेता ने वही पानी पिया

यह भी पढ़ें : MP अजब है, यहां के ठग गजब हैं! लालच व लोन, ठगी की दो कहानी, जो इंसानियत से उठा देगी भरोसा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close