विज्ञापन

पन्ना के 'सुपर बीट गार्ड': PM मोदी ने की जगदीश अहिरवार और वनरक्षक वीरेंद्र पटेल के जुनून की तारीफ

PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में कहा कि जगदीश प्रसाद अहिरवार ने अपने वन सेवा कार्यकाल के दौरान जंगलों में पाए जाने वाले सवा सौ से अधिक औषधीय पौधों की पहचान कर उनकी विस्तृत जानकारी संकलित की.

पन्ना के 'सुपर बीट गार्ड': PM मोदी ने की जगदीश अहिरवार और वनरक्षक वीरेंद्र पटेल के जुनून की तारीफ

PM Modi Mann Ki Baat: जब जुनून रगों में दौड़ता है, तो उसकी गूंज दिल्ली के गलियारों तक सुनाई देती है... कुछ ऐसा ही कर दिखाया है मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के एक जांबाज बीट गार्ड जगदीश प्रसाद अहिरवार ने. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' में जगदीश प्रसाद अहिरवार के काम को न सिर्फ सराहा, बल्कि उन्हें पूरे देश के लिए प्रेरणा बताया है.

PM मोदी ने जगदीश अहिरवार के जुनून की तारीफ की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में कहा कि जगदीश प्रसाद अहिरवार ने अपने वन सेवा कार्यकाल के दौरान जंगलों में पाए जाने वाले सवा सौ से अधिक औषधीय पौधों की पहचान कर उनकी विस्तृत जानकारी संकलित की. उन्होंने पौधों के स्थानीय नाम, वैज्ञानिक उपयोग, औषधीय गुण और पारंपरिक उपचार पद्धतियों से जुड़े तथ्यों को व्यवस्थित रूप से दर्ज किया. ये कार्य वर्षों की मेहनत, निरंतर अध्ययन और प्रकृति के प्रति गहरी समझ का परिणाम है.

पन्ना के जंगलों में खोजे 130 औषधीय पौधे

सोचिए, ड्यूटी के साथ-साथ जंगलों की खाक छानना और 130 से ज्यादा दुर्लभ औषधीय पौधों का कच्चा चिट्ठा तैयार कर देना. जगदीश ने विदारीकंद से लेकर सर्पगंधा तक... हर पौधे की तस्वीर और उसके गुणों को एक किताब 'दक्षिण पन्ना के महत्वपूर्ण औषधीय पौधे' में पिरो दिया है, जिससे पन्ना के जंगलों में सिर्फ औषधियां ही नहीं, प्रतिभा भी लहलहा रही है.

पक्षियों की 100 प्रजातियों का बनाया रिकॉर्ड

वनरक्षक वीरेंद्र पटेल ने 100 से ज्यादा पक्षियों की प्रजातियों को अपने कैमरे में कैद कर एक नई मिसाल पेश की है. दरअसल, वीरेंद्र पटेल ने 100 से ज्यादा तरह के पक्षियों को पहचान कर उनका पूरा ब्यौरा तैयार किया है. इस काम से पन्ना की जैव-विविधता की जानकारी दुनिया के सामने आई है. आज पन्ना के ये 'जंगल वॉरियर्स' साबित कर रहे हैं कि अगर इरादे फौलादी हों, तो जमीन पर किया गया छोटा सा प्रयास भी राष्ट्रीय गौरव बन जाता है.

ये भी पढ़ें: कौन हैं Budhari Tati? कैसे बनीं वनांचल की शिक्षा–स्वास्थ्य की मशाल, अब मिलेगा पद्मश्री सम्मान; NDTV से बोलीं बुधरी- 'ये सम्मान पूरे समाज का...'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close