Phase 3 Election 2024 Voting: उत्तर प्रदेश में (Uttar Pradesh Lok Sabha Election) लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024 3rd Phase) के तीसरे चरण के तहत मंगलवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है. इसी बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने राम मंदिर (Ram Mandir Ayodhya) पर विवादित बयान दिया है. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक रामगोपाल यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राम जी के दर्शन वो रोज करते हैं. उन्होंने अयोध्या में दर्शन के लिए जाने के बारे कहा कि राम मंदिर का नक्शा (Ram Mandir Map) और वास्तु (Vastu Shastra) ठीक नहीं है. मंदिर ऐसे नहीं बनता. वो मंदिर बेकार है. उन्होंने कहा कि पुराने मंदिर (Old Temples in Ayodhya) देख लीजिए, कैसे बने हैं. दक्षिण से लेकर उत्तर तक. नक्शा ठीक से नहीं बना है. मंदिर को वास्तु (Mandir Vastu) के लिहाज से ठीक नहीं बनाया गया.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ऐसे पलटवार
वहीं रामगोपाल यादव के बयान पर सीएम योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath) ने पलटवार किया. सीएम ने कहा, "समाजवादी पार्टी आस्था का सम्मान नहीं करती. ये राम के अस्तित्व को नकारने वाले लोग हैं."
#WATCH | Lucknow: On RJD chief Lalu Prasad Yadav's statement regarding reservation, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "...This is what the Prime Minister is saying that the parties associated with INDI alliance, be it Congress, RJD, Samajwadi Party, they will try to disturb… pic.twitter.com/zC5dAq9grZ
— ANI (@ANI) May 7, 2024
BJP प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि राम मंदिर को लेकर सपा की सोच बहुत घटिया है. इन लोगों ने पहले रामभक्तों पर गोलियां चलाई थीं. इन लोगों ने हर प्रयास किया कि मंदिर न बन सके. आज जब मंदिर बन गया है, हर दिन लाखों भक्त दर्शन के लिए जा रहे हैं तो सपा नेता ऐसे बयान देकर अपनी विकृत मानसिकता को दर्शा रहे हैं. वास्तु मंदिर का नहीं सपा के नेताओं का खराब हो चुका है.
#WATCH | Lucknow: On SP leader Ram Gopal Yadav's remarks regarding Ram temple, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "Be it Samajwadi Party or Congress, the character of both of them is anti-Hindu and anti-Ram. These are the same people who opened fire on Ram devotees and who… pic.twitter.com/inhAhmz3ek
— ANI (@ANI) May 7, 2024
पुजारी ने क्या कहा?
वहीं हनुमान गढ़ी के पुजारी राजू दास ने कहा कि रामगोपाल यादव का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. हम उनके बयान की निंदा करते हैं. सपा शुरू से राम द्रोही रही है. पहले रामभक्तों पर गोलियां चलवाईं. इनके लिए हर सनातन संस्कृति बेकार है. जहां से हिंदू जुड़ा है. वो एक मजहब की बात करते हैं, तो सनातन का विरोध करेंगे.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस तुष्टिकरण के दलदल में धंस चुकी है, धार में पीएम मोदी ने बताया क्यों वे 400 सीटें मांग रहे हैं
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान से इतनी मोहब्बत और हमारी सेना से इतनी नफरत.. खरगोन जनसभा में PM मोदी ने कांग्रेस को ऐसे घेरा
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election Phase 3: MP की 9 सीट पर कौन हैं BJP-कांग्रेस के दिग्गज, वोटिंग % से वोटर्स तक ये रहे आंकड़ें
यह भी पढ़ें : दाऊद इब्राहिम गैंग की तरह पनपे हैं राजनीतिक माफिया, PCC चीफ पटवारी ने किसे बताया किडनैपर?