Delhi Red Fort Blast: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने दिल्ली में हुआ ब्लास्ट पर कहा है कि इस धमाके के पीछे साजिश रचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. पीएम मोदी मंगलवार को भूटान की राजधानी थिंपू के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कहा कि मैं यहां बहुत भारी मन से आया हूं. दिल्ली में कल शाम हुई भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित कर दिया है. पीड़ित परिवार के दुख को समझता हूं, आज पूरा देश उनके साथ खड़ा है. घटना की जांच में सुरक्षा एजेंसियां लगी हैं. मैं कल रात भर इस घटना की जांच कर रही सभी एजेंसियों के संपर्क में था. जानकारियों के तार जोड़े जा रहे हैं और सुरक्षा एजेंसियां साजिश की तहत तक जाएंगी. इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा.
🔴 #BREAKING : 'साजिश करने वालों को सजा मिलेगी'- दिल्ली कार ब्लास्ट पर बोले PM मोदी#PMModi | #DelhiBlast | #RedFort | @vikasbha pic.twitter.com/rO8GITpLge
— NDTV India (@ndtvindia) November 11, 2025
फरीदाबाद में छापामारी
लाल किले के पास कार में ब्लास्ट की जांच फरीदाबाद तक पहुंच गई है. सुरक्षा एजेंसियों ने फरीदाबाद के धौज गांव, फतेहपर तगा और अलफलाह यूनिवर्सिटी में छापामारी शुरू की है. धमाके का संदिग्ध उमर मोहम्मद पुलवामा का रहने वाला है, जो अलफलाह मेडिकल कॉलेज में कार्यरत है. यह डॉ आदिल मोहम्मद का करीबी है, वह 6 नवंबर को सहारनपुर (यूपी) से पकड़ा गया था, अनंतनाग में उसके लॉकर से एक रायफल और अन्य संवेदनशील सामग्री भी बरामद की गई. उससे फरीदाबाद के डॉक्टर मुजम्मिल शकील का सुराग मिला.
मुजम्मिल शकील को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फरीदाबाद के धौज गांव से गिरफ्तार किया, जहां उसने एक कमरा ले रखा था, उमसें 360 किलो विस्फोटक, 20 टाइमर, दो असॉल्ट रायफलें और अन्य सामग्री बरामद हुई. उसकी निशानदेही पर फरीदाबाद के एक गांव से 2560 किलो से ज्यादा विस्फोटक का बड़ा जखीरा मिला, जिसे ले जाने के लिए ट्रक मंगाया गया था. मुजम्मिल पुलवामा का रहने वाला है, वह अलफलाह यूनिवर्सिटी में पढ़ाता था.
ये भी पढ़ें- डॉ. उमर मोहम्मद, आदिल अहमद...दिल्ली बम ब्लॉस्ट के 7 किरदार, जानिए टेरर नेटवर्क की पूरी कुंडली
धमाके में 12 लोगों की गई जान
दिल्ली के लालकिले के पास हुए धमाके में जांच एजेंसियों को फिदायीन हमले का शक है. इसके तार फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़ रहे हैं. इसमें 12 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली पुलिस ने आतंकी साजिश एंगल से जांच शुरू कर दी है. वहीं जिस कार में धमाका हुआ है, उसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. कार में एक संदिग्ध दिख रहा है, सूत्रों के मुताबिक- कार खरीदने वाला आमिर आरोपी उमर का भाई है.
ये भी पढ़ें- Delhi Red Fort Blast: लाल किला ब्लास्ट में पुलवामा कनेक्शन आया सामने, तारिक ने कश्मीर के उमर को दी थी कार